Agency:News18HindiLast Updated:February 20, 2025, 20:24 ISTApple ने जिन तीन हैंडसेट को डिस्कंटिन्यू किया है, उसमें iPhone SE, iPhone 14 और iPhone 14 Plus शामिल हैं. कंपनी ने ये कदम क्यों उठाया, यहां जानिये Apple ने 3 आईफोन हैंडसेट को बंद कर दिया है. हाइलाइट्सApple ने iPhone SE, iPhone 14 और iPhone 14 Plus बंद किए.iPhone 16e की शुरुआती कीमत 59,900 रुपये है.iPhone 16e में A18 चिप और 48MP फ्यूजन कैमरा है.नई दिल्ली. Apple ने अपना लेटेस्ट फोन iPhone 16e लॉन्च कर दिया है और इसके साथ ही कंपनी ने अपने तीन मॉडल्स को टाटा बाय-बाय बोल दिया है. जिन तीन हैंडसेट्स को कंपनी ने डिस्कंटिन्यू किया है, वो iPhone SE, iPhone 14 और iPhone 14 Plus है. यह पहली बार है जब ऐपल ने अपने मेनलाइन आईफोन को बीच में ही लाइनअप से हटा दिया है. iPhone 16e को भारत में 59,900 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है.
फोन ने iPhone 14 को रिप्लेस किया है, क्योंकि iPhone 16e की कीमत iPhone 14 के आसपास ही है. iPhone 16e में A18 चिप है, 48MP फ्यूजन कैमरा दिया गया है और ऐपल इंटेलिजेंस फीचर भी हैं इस फोन में. तीसरे जनरेशन के iPhone SE को ऐपल का सबसे किफायती iPhone कहा जाता रहा है, क्योंकि इसकी कीमत 47,600 है. इसे कंपनी ने हटा दिया है और इसकी जगह पर कोई रिप्लेसमेंट भी नहीं लाई है.
यह भी पढ़ें: ऐपल की ‘मेड इन इंडिया’ लाइनअप में जुड़ा iPhone 16e का भी नाम, भारत में बनेगा सबसे सस्ता आईफोन
क्यों बंद किए गए ये तीनों हैंडसेटदरअसल, इसे साथ ही Apple ने अपने लाइनअप से सभी छोटे स्क्रीन वाले फोन हटा दिए हैं और लाइटनिंग पोर्ट, टच आईडी और एलसीडी डिस्प्ले वाले डिवाइस से पूरी तरह निकल गया है. कंपनी के मौजूदा iPhone पोर्टफोलियो में अब iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max और नया iPhone 16e शामिल हैं.
ऐपल की वेबसाइट से हटाए गएहालांकि iPhone 14 को Apple की वेबसाइट से हटा दिया गया है, लेकिन आप अब भी से दूसरी ईकॉमर्स वेबसाइटों और चैनल पार्टनर्स के जरिए खरीद सकते हैं. हालांकि, कम कीमत पर बड़ी स्क्रीन वाला iPhone चाहने वाले ग्राहकों को अब ज्यादा महंगा iPhone 15 Plus चुनना होगा, क्योंकि iPhone 14 Plus को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. नए iPhone 16e के लिए 21 फरवरी से प्रीऑर्डर शुरू हो जाएगा और इस डिवाइस की शिपिंंग 28 फरवरी से शुरू हो जाएगी.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 20, 2025, 20:24 ISThometechiPhone 16e के लॉन्च होते ही Apple ने बंद किए ये तीन पॉपुलर iPhone
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News