डिजाइन में एकदम स्लिम ट्रिम है ये एडवांस लैपटॉप, मिलते हैं AI फीचर्स, बैटरी ऐसी कि दिन भर नहीं होगी खत्म!

Must Read

अगर आप एक ऐसा लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं जो दमदार परफॉर्मेंस, लेटेस्ट AI फीचर्स और बजट में फिट हो, तो Acer आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन लाया है. यहां हम बात कर रहे हैं Acer के नए लैपटॉप Acer Aspire Go 14 की, जिसने भारत में एंट्री कर ली है. कंपनी का दावा है कि ये अब तक का सबसे किफायती AI-पावर्ड लैपटॉप है. इसे खासतौर पर स्टूडेंट्स, यूज़र्स, और पहली बार लैपटॉप खरीदने वालों के लिए तैयार किया गया है. Aspire Go 14 में पावरफुल AI फीचर्स के साथ एक शानदार डिजाइन और मजबूत परफॉर्मेंस का कॉम्बिनेशन मिलता है.

कंपनी ने अपने लेटेस्ट Acer Aspire Go 14 की भारत में शुरुआती कीमत 59,999 रुपये रखी है. इसे ग्राहक Pure Silver कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. ग्राहक इसे Acer की ऑफिशियल वेबसाइट, एसर एक्सक्लूसिव स्टोर्स, और Amazon से खरीद सकते हैं.

आइए जानते हैं कैसे हैं इसके सभी फीचर्स
Acer Aspire Go 14 में 14-इंच का WUXGA IPS डिस्प्ले मिलता है, जिसका 16:10 अस्पेक्ट रेशियो है. लैपटॉप में Intel Core Ultra 7 H-series CPU दिया गया है, जो Intel Arc ग्राफिक्स और AI Boost NPU के साथ आता है.

रैम और स्टोरेज की बात करें तो Aspire Go 14 में 32GB तक DDR5 RAM और 1TB तक PCIe Gen 3 SSD स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है. ये लैपटॉप Windows 11 पर काम करता है और ये AI-बेस्ड फीचर्स के साथ आता है.

Acer Aspire Go 14 में खास Copilot key दी गई है जो यूज़र्स को Windows 11 के AI टूल्स को तेजी से एक्सेस करने में मदद करती है. इसके अलावा, यूज़र्स वॉयस कमांड से टेक्स्ट समराइज़ कर सकते हैं और कई स्मार्ट भी काम कर सकते हैं. Acer Aspire Go 14 का डिज़ाइन बहुत ही स्लिम है. इसका वजन सिर्फ 1.5 किलोग्राम है और मोटाई 17.5mm है.

पावर के लिए लैपटॉप में 55Wh की 3-सेल बैटरी दी गई है, जो 65W USB-C चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी के तौर पर इसमें Wi-Fi 6, Bluetooth 5.2, RJ45 Ethernet पोर्ट, दो USB 3.2 Type-A पोर्ट, और दो USB Type-C पोर्ट दिए गए हैं.

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -