न पानी का असर, न तपती गर्मी का, रफ एंड टफ है ये फोन, चीन में खूब पॉपुलर, बस यहां आना बाकी

Must Read

ऑनर ने अपना नया स्मार्टफोन Honor X70 लॉन्च कर दिया है.  इस स्मार्टफोन में 6.79 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 6,000 निट्स है. इसका डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 1.5K रेज़ोलूशन (1200×2640 पिक्सल) के साथ आता है.

परफॉर्मेंस की बात करें तो Honor X70 में Snapdragon 6 Gen 4 प्रोसेसर और Adreno 810 GPU दिया गया है. फोन में 12GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज के ऑप्शन मिलते हैं. फोन का डिजाइन प्रीमियम है और इसका वजन सिर्फ 193 ग्राम है, जिससे ये हल्का और हैंडी महसूस होता है.

बैटरी के मामले में ये फोन सबसे अलग है. इसमें 8,300mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. खास बात यह है कि टॉप वेरिएंट में 80W वायरलेस चार्जिंग और वायरलेस रिवर्स चार्जिंग का भी ऑप्शन मिलेगा. कंपनी का दावा है कि यह बैटरी एक बार चार्ज करने पर 15.6 घंटे तक लगातार नेविगेशन चला सकती है.

सिक्योरिटी के लिहाज से Honor X70 को IP66, IP68 और IP69 रेटिंग मिली है, जिसका मतलब है कि ये इतना मजबूत है कि फोन धूल, पानी, हाई-टेम्परेचर और हाई-प्रेशर वॉटर स्प्रे का कोई असर नहीं होगा. इसके साथ ही इसमें Oasis Eye Protection टेक्नोलॉजी और 3,840Hz PWM डिमिंग का सपोर्ट मिलता है, जिससे लंबे समय तक इस्तेमाल करने पर आंखों को कम नुकसान होगा.

कीमत कितनी है?कीमत की बात करें तो सबसे पहले बता दें कि इसे फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है.  Honor X70 के चार वेरिएंट्स हैं. इसके 8GB+128GB की कीमत CNY 1399 (लगभग 16,000 रुपये), 8GB+256GB की कीमत CNY 1599 (लगभग 19,000 रुपये), 12GB+256GB की CNY 1799 (लगभग 21,000 रुपये), और 12GB+512GB की CNY 1999 (लगभग 24,000 रुपये).

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -