Last Updated:April 25, 2025, 12:08 ISTऐपल 2025 तक अमेरिका में बिकने वाले सभी iPhone भारत में असेबल करेगी. यह कदम चीन पर निर्भरता कम करने और टैरिफ से बचने के लिए उठाया गया है. ऐपल चीन पर अपनी निर्भरता कम रहा है. हाइलाइट्स2025 तक अमेरिका में बिकने वाले सभी iPhone भारत में बनेंगे.ऐपल चीन पर निर्भरता कम करने के लिए यह कदम उठा रही है.2026 तक भारत में हर साल 6 करोड़ iPhone बनेंगे.नई दिल्ली. चीन पर दशकों से निर्भर रही दिग्गज टेक कंपनी ऐपल अब अपनी निर्माण नीति में अहम बदलाव करने से जा रही है. कंपनी अब अमेरिका में बिकने वाले सभी iPhones को भारत में असेबल करने की तैयारी में है. फाइनेंशियल टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऐपल यह बदलाव 2025 तक पूरा कर सकती है. अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते टैरिफ युद्ध और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कड़े आयात शुल्क की धमकियों की वजह से कंपनी अब अपनी सप्लाई चेन में अहम बदलाव करने जा रही है.
ऐपल के लिए अमेरिका बड़ा बाजार है. आईडीसी के आंकड़ों के अनुसार, साल 2024 में अमेरिका ऐपल ने अपने 28 फीसदी आईफोन अमेरिका में बेचे थे. आईफोन्स का निर्माण भारत में करना कंपनी को न केवल भारी टैरिफ से बचाएगा, बल्कि अमेरिका-चीन तनाव के चलते दीर्घकालिक जोखिमों से भी सुरक्षा देगा. ऐपल की यह योजना चीन पर अपनी उत्पादन निर्भरता को कम करने की व्यापक रणनीति का हिस्सा है. मौजूदा समय में ऐपल के ज्यादातर iPhone चीन में बनते हैं, लेकिन अगर यह बदलाव सफल होता है, तो 2026 तक भारत में हर साल 6 करोड़ आईफोन्स बनाए जाएंगे.
ट्रंप की टैरिफ नीति का असरडोनाल्ड ट्रंप ने अपने कार्यकाल में चीन पर भारी टैरिफ लगाए थे, जिनमें स्मार्टफोन पर 20% शुल्क अभी भी लागू है. हालांकि कुछ इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों को फिलहाल छूट दी गई है, लेकिन विशेषज्ञ मानते हैं कि यह राहत अस्थायी हो सकती है. ट्रंप ने सेमीकंडक्टर युक्त उपकरणों पर भी अतिरिक्त शुल्क लगाने का संकेत दिया है, जो ऐपल के लगभग सभी डिवाइसों को प्रभावित कर सकता है.
भारत में तेजी से बढ़ा है उत्पादनब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, मार्च 2025 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष में ऐपल ने भारत में 22 अरब डॉलर के iPhones बनाए, जो पिछले वर्ष के मुकाबले 60% अधिक है. वर्तमान में दुनिया के 20 फीसदी आईफोन भारत में बन रहे हैं. भारत में ऐपल के लिए फॉक्सकॉन टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स आईफोन बना रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार ऐपल को उत्पादन के विस्तार में मदद कर रही है. ऐपल सरकार की पीएलआई योजना का लाभ ले रही है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :April 25, 2025, 12:08 ISThomebusinessअमेरिका में बिकने वाले सभी iPhone भारत में बनाने की तैयारी में ऐपल
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News