Valentine’s Day पर है Online Dating का प्लान? Scam से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान

Must Read

आज Valentine’s Day है. इस दिन को प्रेम के त्योहार के तौर पर भी मनाया जाता है. अगर आप इस खास दिन पर ऑनलाइन डेटिंग का प्लान कर रहे हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है. दरअसल, पिछले कुछ समय से ऑनलाइन डेटिंग के नाम पर स्कैम की घटनाएं बढ़ रही हैं. इस तरह के स्कैम से आर्थिक नुकसान के साथ-साथ मानसिक तनाव भी झेलना पड़ता है. आइए आज जानते हैं कि ऑनलाइन डेटिंग के दौरान स्कैम से बचने के लिए किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है.

सामने वाले व्यक्ति की आइडेंटिटी कन्फर्म करें

आजकल AI की मदद से नकली तस्वीरें जनरेट करना बहुत आसान हो गया है. सबसे पहले सामने वाले व्यक्ति की आइडेंटिटी कन्फर्म करने के लिए उनकी प्रोफाइल फोटो पर रिवर्स इमेज सर्च करें. इससे आपको पता चल जाएगा कि यह फोटो असली है या इसे एडिट किया गया है. अगर एक ही फोटो कई प्रोफाइल पर मिलती है तो सतर्क हो जाएं.

निजी जानकारी न दें

अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति को डेट कर रहे हैं, जिससे आप कभी मिले नहीं हैं तो अपनी पर्सनल जानकारी देने से बचें. इसके अलावा अगर सामने वाला व्यक्ति अपने बारे में बताने की बजाय आपसे ही पर्सनल जानकारी लेने की कोशिश करें तो समझ जाएं कि कुछ गड़बड़ हो सकती है.

पैसे या गिफ्ट न भेजें

अगर कोई आपसे पहली ही ऑनलाइन मुलाकात में पैसों, क्रिप्टोकरेंसी या गिफ्ट कार्ड आदि की मांग करता है तो भी सतर्क हो जाएं. कई बार स्कैमर्स इन तरीकों से आपकी वित्तीय जानकारी हासिल कर आपको आर्थिक नुकसान पहुंचा सकते हैं.

ऑफिशियल डेटिंग ऐप पर ही बने रहें

कई बार स्कैमर्स लोगों को ठगने की नियत से बातचीत करने के लिए किसी अन्य ऐप का लिंक भेजते हैं. ऐसे किसी भी लिंक या ऐप को डाउनलोड न करें. यह कोई मालवेयर हो सकता है, जो आपके डिवाइस की एक्सेस हैकर्स के हाथ में दे देगा या आपकी संवेदनशील जानकारी चुराकर आर्थिक नुकसान पहुंचा सकता है.

ये भी पढ़ें-

WhatsApp में आ रहा बड़े काम का यह फीचर, किसी भी भाषा में बात करना होगा आसान

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -