Image Source : फाइल फोटो
अगर आप गलत एसी खरीदते हैं तो इससे बिजली का बिल काफी ज्यादा बढ़ सकता है।
कई सारे राज्यों में गर्मी का प्रकोप जारी है। अप्रैल का महीना जैसे जैसे खत्म हो रहा है वैसे-वैसे गर्मी भी बढ़ती जा रही है। मार्च अप्रैल की गर्मी में कूलर और पंखे से काम चल जाता है लेकिन, जब भीषण और चिलचिलाती धूप वाली गर्मी की बात हो तो एयर कंडीशनर की ही जरूरत होती है। अप्रैल महीने से ही गर्मी ने अपना भीषण रूप दिखाना शुरू कर दिया है। पारा 40 डिग्री के करीब पहुंच चुका है। आने वाले महीनों में तापमान और भी अधिक बढ़ेगा। अगर आप गर्मी से बचने के लिए एक नया एसी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है।
40 डिग्री या फिर 50 डिग्री वाली तपतपाती गर्मी से बचने में सिर्फ एसी ही मदद करता है। किसी भी एसी की कूलिंग कई बातों पर निर्भर करती है इसलिए अगर आप एसी की खरीदारी करने जा रहे हैं तो आपको कुछ बातों का खास तौर पर ध्यान रखना चाहिए। एसी चलाने से बिजली का बिल भी काफी तेजी से बढ़ता है। यही वजह है कि कई लोग गर्मी होने पर भी कुछ ही घंटे एसी चलाते हैं? लेकिन अगर आप एसी खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान रखते हैं तो गर्मी से बचाव करने के साथ ही साथ बिजली के बिल को भी कम कर सकते हैं।
अगर आप गलत एसी की खरीदारी करते हैं तो इससे आपका बिल काफी तेजी से बढ़ सकता है और साथ ही आपको कूलिंग भी कम मिलेगी। ऐसे में आपको पैसा खर्च करना पूरी तरह से बेकार हो सकता है। हम आपको कुछ ऐसे एसी बाइंग टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें एसी खरीदते समय जरूर चेक करना चाहिए।
सही क्षमता वाला एसी चुने
एसी खरीदने से पहले अपने रूम के साइज का पता जरूर लगा लें। अगर आप का रूम बड़ा है और आप कम कूलिंग कैपेसिटी वाला एसी खरीदते हैं तो आपको एसी चलाने के बाद भी गर्मी लग सकती है।
अगर आपके रूम का साइज 100 स्क्वायर फीट से लेकर 125 स्क्वायर फीट है तो आप 1 टन का स्प्लिट या फिर विंडो एसी खरीद सकते हैं।
अगर आपका रूम 150 स्क्वायर फीट से लेकर 200 स्क्वायर फीट है तो आपको 1.5 टन क्षमता का एसी खरीदना चाहिए।
अगर अपका रूम 200 स्क्वायर फीट से बड़ा है तो आपको 2 टन क्षमता वाला एयर कंडीशनर खरीदना चाहिए।
स्टार रेटिंग का चुनाव
आपको बता दें कि स्टार रेटिंग का सीधा-सीधा असर बिजली के बिल पर पड़ता है। अगर आप गलत स्टार रेटिंग चुनते हैं तो आपको अधिक बिल देना पड़ सकता है।
अगर आप डेली 6-8 घंटे तक एसी चलाना चाहते हैं तो आप 3 स्टार रेटिंग की तरफ जा सकते हैं।
अगर आप 10 घंटे से ज्यादा एसी चलाना चाहते हैं तो आपको 5 स्टार रेटिंग वाला एसी खरीदना चाहिए।
आपको बता दें कि आप जितने अधिक स्टार रेटिंग वाला एसी खरीदेंगे बिजली का बिल उतना ही कम आएगा।
इनवर्टर Vs नॉन इनवर्टर एसी
पिछले कुछ समय में इनवर्टर और नॉन इनवर्टर एसी को लेकर भी जमकर चर्चा हुई है। आपको बता दें कि इनवर्टर एसी, नॉन इनवर्टर एसी की तुलना में बिजली की खपत कम करता है। इनवर्टर एसी में लगा कंप्रेसर रूम की कूलिंग यानी तापमान के मुताबिक अपनी स्पीड को अर्जेस्ट कर लेता। इनवर्टर एसी में कंप्रेसर बार-बार बंद नहीं होता जिससे बिजली कम खर्च होती है। वहीं दूसरी तरफ नॉन इनवर्टर एसी में रूम ठंडा होने के बाद एसी बंद हो जाता है। बार बार एसी ऑन-ऑफ होने की वजह से बिजली अधिक खर्च होती है।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News