Image Source : FILE
रिलायंस जियो रिचार्ज प्लान
Jio ने हाल ही में अपने करोड़ों यूजर्स के लिए बिना डेटा वाले दो सस्ते रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं। रिलायंस जियो ने TRAI की गाइडलाइंस के हिसाब से ये प्लान उतारे हैं, जिनमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ फ्री SMS का लाभ मिलेगा। हालांकि, जियो के इन दोनों प्लान में यूजर्स को एक खास सुविधा नहीं मिलेगी। जियो का यह कदम कंपनी के 45 करोड़ से ज्यादा मोबाइल यूजर्स के लिए किसी झटके से कम नहीं है।
नहीं मिलेगी यह खास सुविधा
TelecomTalk की रिपोर्ट के मुताबिक, जियो के हाल में लॉन्च हुए वॉइस ओनली वाले दोनों प्लान में यूजर्स अलग से डेटा पैक नहीं रिचार्ज करा सकेंगे। जियो सपोर्ट ने आधिकारिक तौर पर यह कंफर्म किया है। इसका मतलब है कि अगर आपने अपने नंबर को जियो के वॉइस ओनली वाले प्लान के साथ रिचार्ज किया है तो आप अपने नंबर पर कोई डेटा पैक नहीं रिचार्ज करा सकेंगे।
TRAI ने पिछले महीने जारी अपनी गाइडलाइंस में टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश दिया था कि वे 2G फीचर फोन यूजर्स के लिए बिना डेटा वाले अफोर्डेबल रिचार्ज प्लान लॉन्च करें, ताकि उन्हें बेवजह से डेटा वाला महंगा पैक नहीं खरीदना पड़े। जियो के साथ-साथ सभी निजी टेलीकॉम कंपनियों ने पिछले दिनों यूजर्स के लिए 84 दिन और 365 दिन की वैलिडिटी वाले वॉइस एंड SMS ओनली प्लान लॉन्च किए हैं।
जियो सपोर्ट ने किया कंफर्म
जियो सपोर्ट ने बताया कि डेटा बूस्टर या डेटा ऐड-ऑन पैक उन प्लान के साथ रिचार्ज नहीं कराया जा सकता है, जिनमें पहले से ही 448 रुपये वाला वॉइस और SMS प्लान एक्टिव है। जियो का यह रिचार्ज प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को पूरे भारत में किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ फ्री नेशनल रोमिंग और 1000 फ्री SMS की सुविधा मिलती है।
Image Source : TELECOM TALKजियो केयर
Jio यूजर्स को अगर कभी इंटरनेट की जरूरत होगी तो वे इस प्लान के साथ डेटा वाले पैक को क्लब नहीं कर पाएंगे। इसके अलावा जियो का 1,849 रुपये वाला वॉइस एंड SMS ओनली प्लान भी है। इस प्लान में 336 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। यूजर्स को इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 3,600 फ्री SMS का लाभ मिलेगा।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News