Jio Rs 899 Recharge Plan: टेलीकॉम कंपनी Jio ने हाल ही में अपने कई प्लान्स महंगे किए हैं. इस टैरिफ बढ़ोतरी के साथ जियो यूजर्स अब सस्ते में ज्यादा बेनेफिट्स वाले प्लान्स की तलाश कर रहे हैं. आज हम आपको जियो के एक ऐसे प्लान की जानकारी देंगे, जो यूजर्स को डेली डेटा के साथ एक्स्ट्रा डेटा की सुविधा दे रहा है. आइए, इस प्लान के बारे में डिटेल में जानते हैं.जियो का ये प्लान भरपूर मात्रा डेली डेटा एक्सेस देगा. जियो के इस प्लान की कीमत 899 रुपये है. कंपनी अपने 899 रुपये वाले प्लान के साथ धमाकेदार ऑफर लेकर आई है. इस प्लान में आपको डेली डेटा के साथ 20GB एक्स्ट्रा डेटा फ्री मिल रहा है. इस प्लान के साथ आपको अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोजाना आप 100 फ्री SMS भेज सकेंगे.जानें कितनी है प्लान की वैलिडिटीजियो के 899 रुपये वाले प्लान में आपको 90 दिन की वैलिडिटी मिलती है. जियो का यह प्लान यूजर्स को डेली 2GB डेटा का एक्सेस देता है. हालांकि, ऑफर के तहत आपको डेली डेटा के साथ 20GB एक्स्ट्रा डेटा फ्री दिया जा रहा है. इस हिसाब से 90 दिन की वैलिडिटी के साथ यह प्लान आपको कुल मिलाकर 200GB डेटा का एक्सेस देगा.
डेटा खत्म होने के बाद भी चलेगा इंटरनेटइस प्लान और ऑफर के तहत आपको डेटा की कोई कमी नहीं होने वाली है. डेली डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर @64 Kbps रह जाती है. वहीं, डेटा के अलावा, जियो के इस प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग सुविधा मिलती है. साथ ही रोजाना आप 100 फ्री SMS भेज सकेंगे. यदि आप लंबी वैलिडिटी वाला ऐसा कोई प्लान देख रहे हैं, तो यह प्लान आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है. हालांकि, हमारी सलाह है कि इस आप अपनी सुविधा के अनुसार ही खरीदें.
HD डिस्प्ले और 5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Lava Yuva 4, जानें फीचर्स और कीमत
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News