Jio ने फिर से लॉन्च किया 189 वाला प्लान! यूजर्स को मिलेंगे शानदार फायदे, जानें बेनिफिट्स

Must Read

हालांकि, अब Jio ने अपने ‘वैल्यू कैटेगरी’ में बदलाव करते हुए 189 रुपये का प्लान दोबारा लॉन्च कर दिया है. यह प्लान पहले 155 रुपये में उपलब्ध था, लेकिन अब इसकी कीमत बढ़ा दी गई है.Jio के 189 रुपये प्रीपेड प्लान में 28 दिनों की वैधता मिलती है. इस प्लान के तहत यूजर्स को 2GB डेटा (पूरा प्लान अवधि के लिए) मिलता है.इतना ही नहीं, इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, सभी नेटवर्क पर, के साथ 300 SMS भी मिल जाते हैं. साथ ही इसमें JioTV, JioCinema और JioCloud का फ्री सब्सक्रिप्शन जैसी सुविधाएं भी मिल जाती हैं.हालांकि, डेटा खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps हो जाती है. यानी, इंटरनेट स्लो हो जाएगा लेकिन पूरी तरह बंद नहीं होगा.वहीं, जियो के 199 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 1.5GB डेटा प्रतिदिन मिल जाता है. इसके अलावा, इस प्लान की वैलिडिटी 18 दिनों की है.साथ ही इस प्लान में यूजर्स को 100 SMS प्रतिदिन के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा मिल जाती है. हालांकि, इस प्लान की वैधता 189 रुपये वाले प्लान से कम है, लेकिन डेली डेटा ज्यादा मिलता है.फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं है कि Jio कोई और किफायती लॉन्ग-टर्म प्लान लाएगा या नहीं. दूसरी ओर, Bharti Airtel पहले से ही 548 रुपये में 84 दिनों वाला प्लान दे रहा है.
Published at : 31 Jan 2025 08:30 PM (IST)
Tags : Reliance Jio TECH NEWS HINDI

टेक्नोलॉजी फोटो गैलरी

टेक्नोलॉजी वेब स्टोरीज

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -