अगर आपको OTT प्लेटफॉर्म पर कंटेट देखना का शौक है तो हम आपके लिए खुशखबरी लेकर आए हैं. आज हम आपको एक ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे रिचार्ज करने पर आपको 9 OTT प्लेटफॉर्म पर कंटेट देखने को मिलेगा और कोई सब्सक्रिप्शन खरीदने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. इसके साथ ही प्लान में यह कंटेट देखने के लिए हाई-स्पीड डेटा भी ऑफर किया जा रहा है. आइए इस प्लान के बारे में जानते हैं.
Jio का 445 रुपये वाला प्लान
इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. इस दौरान यूजर्स को रोजाना 2GB के हिसाब से कुल 56GB डेटा ऑफर किया जा रहा है. इसके अलावा यूजर्स अनलिमिटेड 5G डेटा एक्सेस कर पाएंगे. साथ ही प्लान में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और रोजाना 100 SMS दिए जा रहे हैं.
प्लान में मिल रहे हैं 9 OTT
जियो के इस प्लान में एक्स्ट्रा बेनेफिट के तौर पर 9 OTT प्लेटफॉर्म पर मूवीज, टीवी शोज और वेब सीरीज देखने का मौका मिल रहा है. कंपनी इस प्लान के साथ सोनी लिव, जी5, लायंसगेट प्ले, डिस्कवरी प्लस, सननेक्स्ट, कांचा लंका, प्लेनेट मराठी, चौपाल, फैनकोड और होईचोई का एक्सेस दे रही है. इन OTT प्लेटफॉर्म पर जियो टीवी ऐप के जरिए कंटेट एक्सेस किया जा सकता है. इसके अलावा प्लान में जियो क्लाउड की भी फ्री एक्सेस दिया जा रहा है.
Airtel का 429 रुपये वाला प्लान
Airtel भी लगभग इसी रेंज में एक रिचार्ज प्लान पेश करती है. एयरटेल के 429 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी पूरे 30 दिन की है. इस दौरान यूजर्स को रोजाना 2.5GB डेटा, 100 SMS, फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग और 5 रुपये का टॉकटाइम भी मिल रहा है. कंपनी यह रिचार्ज करने वाले यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा, स्पैम अलर्ट और फ्री हेलोट्यून्स जैसे बेनेफिट्स भी दे रही है.
ये भी पढ़ें-
iPhone से लेकर Vivo V50 तक, अगले हफ्ते भारत में लॉन्च होंगे ये Smartphone, देखें पूरी लिस्ट
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News