Image Source : फाइल फोटो
रिलायंस जियो के पास अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए कई तरह के प्लान्स मौजूद हैं।
रिलायंस जियो देश की नंबर एक टेलिकॉम कंपनी है। जियो के पास अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं। देश भर में करीब 46 करोड़ से अधिक लोग जियो का सिम इस्तेमाल करते हैं और इतने बड़े यूजर बेस का जियो बखूबी ध्यान रखता है। पिछले कुछ समय में जियो ने अपने पोर्टफोलियो में कई बड़े बदलाव किए हैं। कंपनी ने लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स की संख्या बढ़ाई है और साथ ही कई ऐसे प्लान्स भी लिस्ट में जोड़े हैं जो OTT सब्सक्रिप्शन ऑफर करते हैं।
जब से रिचार्ज प्लान्स महंगे हुए हैं तब से जियो की तरफ से एक बेहतरीन कदम उठाया गया है। अब कंपनी अपने कई सारे प्लान्स में ग्राहकों को लगभग तीन महीने की वैलिडिटी ऑफर कर रही है। मतलब जियो ने बार-बार मोबाइल रिचार्ज कराने का झंझट ही खत्म कर दिया है। आज हम आपको जियो का एक ऐसा प्लान बताने जा रहे हैं जिसमें आपको कम कीमत में लंबी वैलिडिटी, अधिक डेटा और साथ में पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
Jio के एक प्लान ने खत्म की बड़ी टेंशन
रिलायंस जियो के जिस रिचार्ज प्लान की हम बात कर रहे हैं उसकी कीमत सिर्फ 1299 रुपये है। यह प्रीपेड रिचार्ज प्लान आपकी कई सारी टेंशन खत्म करने वाला है। इस प्लान में कंपनी ग्राहकों को 84 दिनों की लंबी वैलिडिटी ऑफर कर रही है। आप लोकल और एसटीडी सभी नेटवर्क पर टेंशन फ्री होकर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं।
Image Source : फाइल फोटोजियो अपने कई सारे प्लान्स में ग्राहकों को ओटीटी का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रहा है।
अगर आपका काम 1.5GB डेली डेटा लिमिट से नहीं हो पा रहा है तो बता दें कि जियो के 1299 रुपये वाले प्लान में कंपनी हर दिन 2GB डेटा ऑफर कर रही है। मतलब आप 84 दिनों में कुल 168GB डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको बता दें कि 2GB की डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद आपको इस प्लान में 64kbps की इंटरनेट स्पीड मिलेगी। रिलायंस जियो का यह 1299 रुपये का प्लान एक ट्रू 5G रिचार्ज प्लान है। इस प्लान में कंपनी ग्राहकों को एलिजिबल यूजर्स के लिए अनलिमिटेड 5G डेटा का ऑफर दे रही है।
फ्री मिलेगा ओटीटी का सब्सक्रिप्शन
अगर आप लेटेस्ट मूवीज, वेब सीरीज देखने का शौक रखते हैं तो यह प्लान आपकी बड़ी टेंशन खत्म करने वाला है। इस प्लान में कंपनी ग्राहकों को Netflix का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है। अब आपको नेटफ्लिक्स के लिए हर महीने अलग से पैसे नहीं खर्च करने पड़ेंगे। इसके साथ ही इसमें जियो टीवी का भा फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इससे आप कई सारे टीवी चैनल्स को लाइव देख सकते हैं। आपको बता दें कि इसमें एडिशनल बेनिफिट्स के तौर पर आपको 50GB जियो एआई क्लाउड स्टोरेज भी मिलेगा।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News