Image Source : फाइल फोटो
जियो के कई सारे प्लान्स सस्ते दाम में लंबी वैलिडिटी ऑफर करते हैं।
अगर आप जियो का सिम इस्तेमाल कर रहे हैं। अब आपकी मौज होने वाली है। रिलायंस जियो के पास अपने ग्राहकों के लिए 84 दिन के साथ साथ 365 दिन जैसे लंबी वैलिडिटी वाले कई सारे प्लान्स मौजूद हैं। आप सिर्फ एक रिचार्ज प्लान से ही पूरे साल के लिए रिचार्ज के झंझट से फ्री हो सकते हैं। जियो के पास कुछ ऐसे प्लान्स भी हैं जिनमें आपको करीब 11 महीने की वैलिडिटी मिलती है।
बार बार मंथली रिचार्ज प्लान लेना काफी परेशानी करने वाला हो जाता है। इसके साथ ही शॉर्ट टर्म प्लान में डेटा भी काफी लिमिटेड मात्रा में दिया जाता है। ऐसे में एक बार में ही पूरे साल के लिए रिचार्ज प्लान मिल जाए तो इससे अच्छा क्या है। जियो के पास लंबी वैलिडिटी वाले कई प्लान्स ऐसे हैं जिसमें 2.5GB तक डेली डेटा दिया जाता है। आइए आपको Jio के लंबी वैलिडिटी वाले कुछ धांसू प्लान्स के बारे में बताते हैं।
Jio Rs 3599 Prepaid Plan
Reliance Jio के इस प्रीपेड प्लान की सबसे बड़ी खासियत है कि ये आपको पूरे 365 दिन की लंबी वैलिडिटी देता है। रिचार्ज प्लान के साथ में आपको 365 दिन के लिए कुल 912GB से ज्यादा डेटा मिलता है। मतलब आप डेली 2.5GB डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। प्लान में आपको सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग दी जाती है। जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का फ्री एक्सेसस दिया जाता है।
Jio Rs 3999 Prepaid Plan
जियो के पास 3999 रुपये का एक महंगा रिचार्ज प्लान भी मौजूद है। इस प्लान में भी 365 दिन की वैलिडिटी है। इस रिचार्ज प्लान में आपको 2.5GB डेटा डेली मिलता है। सभी नेटवर्क में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग के साथ साथ डेली 100 फ्री एसएमएस भी दिए जाते हैं। दूसरे रेगुलर प्लान्स की ही तरह इसमें भी आपको जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का फ्री एक्सेस दिया है। जियो का यह प्लान फैन कोड सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। इस प्लान के साथ आप पूरे साल फ्री होकर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं।
Jio Rs 1899 Prepaid Plan
जियो के पास ग्राहकों को 1899 का प्लान भी मौजूद है। इस रिचार्ज प्लान में 336 यानी करीब 11 महीने की वैलिडिटी मिलती है। इसके अगर डेटा बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें आपको डेली 2GB डेटा ऑफर किया जाता है। अगर आप 3 हजार रुपये नहीं खर्च करना चाहते तो जियो का यह प्लान आपके लिए बेस्ट हो ऑप्शन हो सकता है।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News