Jio-Airtel ने 200 रुपये तक सस्ते कर दिए अपने प्लान्स, मिलेंगे ये बेनेफिट्स, TRAI ने की थी सख्ती

Must Read

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के आदेश के बाद Jio, Airtel और Vi ने वॉइस और SMS प्लान लॉन्च किए थे. पहले कंपनियों ने चतुराई दिखाते ही अपने पुराने प्लान्स से ही डेटा बेनेफिट खत्म करते हुए उन्हें वॉइस और SMS प्लान बना दिया. इसके बाद एक्शन में आई TRAI ने इनके रिव्यू की बात कही. इसके बाद कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान 200 रुपये तक सस्ते कर दिए हैं. आइए जानते हैं कि किस कंपनी का प्लान सबसे ज्यादा सस्ता हुआ है.
Jio का रिचार्ज हुआ 200 रुपये से ज्यादा सस्ता
Jio ने पहले 458 और 1,958 रुपये के दो प्लान लॉन्च किए थे. 458 वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, 1,000 SMS और 84 दिनों की वैलिडिटी दी गई थी, वहीं 1,958 वाले प्लान में एक साल की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 3,600 SMS दिए गए थे. TRAI की तरफ से रिव्यू की बात कहने के बाद कंपनी ने इनकी कीमतें घटाकर क्रमश: 448 और 1,748 रुपये कर दी हैं. यानी 1,958 रुपये वाले प्लान को 210 रुपये सस्ता कर दिया है.
Airtel ने भी घटाई कीमत
एयरटेल पहले 499 और 1,959 रुपये के प्लान लेकर आई थी. अब इनकी कीमत घटाकर क्रमश: 469 और 1,849 रुपये कर दी गई है. 469 वाले प्लान में 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और 900 SMS मिलते हैं, वहीं 1,849 वाला प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें 3,600 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग का बेनेफिट मिलता है.
Vi ने भी लॉन्च किए दो प्लान
Vi ने भी अपने पहले एकमात्र प्लान को बदलकर दो नए प्लान लॉन्च किए हैं. पहले प्लान में कंपनी 1,849 रुपये में 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ कॉलिंग और 3,600 SMS ऑफर कर रही है. दूसरा प्लान 470 रुपये का है. इसमें 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. वैलिडिटी के दौरान फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग और 900 SMS मिलेंगे.

UPI यूजर्स के लिए बड़ा अपडेट, 1 फरवरी से ब्लॉक होंगे ये ट्रांजेक्शन, NPCI ने बदल दिया नियम, तुरंत करें चेक

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -