Image Source : FILE
जियो और एयरटेल
Jio और Airtel के लाखों यूजर्स जुलाई के बाद BSNL में शिफ्ट हो गए हैं। निजी टेलीकॉम कंपनियों के प्लान महंगे होने के बाद बड़ी संख्यां में यूजर्स ने BSNL में अपना नंबर पोर्ट करा लिया। हालांकि, हाल में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें से ज्यादातर यूजर्स बीएसएनएल की खराब नेटवर्क कनेक्टिविटी से परेशान होकर पुराने ऑपरेटर में लौट रहे हैं। वहीं, टेलीकॉम कंपनियां Jio और Airtel ने भी इस मौके का फायदा उठाते हुए सस्ते प्लान पेश किए हैं।
Jio और Airtel के नए प्लान में दिए जाने वाले बेनिफिट्स को देखकर यूजर्स फिर से पुराने ऑपरेटर्स में लौट सकते हैं। जियो ने नए साल के मौके को भी भुनाने की कोशिश की है। कंपनी ने 2025 रुपये वाला रिचार्ज प्लान पेश किया है, जिसमें यूजर्स को लंबी वैलिडिटी मिलती है यानी यूजर्स एक बार अपना नंबर रिचार्ज करके लंबे समय तक सिम एक्टिव रख सकते हैं।
Jio का 2025 रुपये वाला प्लान
जियो का यह रिचार्ज प्लान अनलिमिटेड 5G डेटा के साथ आता है। इसमें यूजर्स को डेली 2.5GB 4G डेटा का लाभ मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को पूरे 200 दिन तक किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग का लाभ मिलेगा। साथ ही, यूजर्स को नेशनल रोमिंग के दौरान फ्री इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल का भी फायदा मिलेगा।
इस प्लान में यूजर्स को डेली 100 फ्री SMS के साथ-साथ 500 रुपये का AJIO डिस्काउंट वाउचर और 150 रुपये का Swiggy वाउचर भी मिलेगा। साथ ही, यूजर्स को EasyMyTrip पर 1,500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। जियो का यह ऑफर 11 दिसंबर 2024 से लेकर 11 जनवरी 2025 तक वैलिड है।
Airtel का 398 रुपये वाला प्लान
एयरटेल का यह प्लान भी अनलिमिटेड 5G डेटा के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को 28 दिन की वैलिडिटी ऑफर की जाती है। इस प्लान में मिलने वाले अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को इसमें पूरे 28 दिन के लिए Disney+ Hotstar का फ्री मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसके अलावा पूरे भारत में किसी भी नेटवर्क पर फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री SMS का लाभ मिलेगा। यह प्लान फ्री नेशनल रोमिंग के साथ आता है।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News