ब्रॉडबैंड कनेक्शन के लिए कुछ साल पहले तक महंगी कीमत चुकानी पड़ती थी. हालांकि, नई कंपनियां आ जाने से इस क्षेत्र में मुकाबला बढ़ा है और प्लान्स की कीमत कम हुई है. जियो और एयरटेल और सरकारी कंपनी BSNL अब 500 रुपये से भी कम में ऐसे प्लान ऑफर कर रही हैं, जिनमें अनलिमिटेड डेटा के साथ-साथ दूसरे बेनेफिट्स भी दिए जा रहे हैं. आइए इन कंपनियों के सस्ते प्लान पर एक नजर डालते हैं.
जियो का 399 रुपये का प्लान
जियो 399 रुपये में मंथली प्लान पेश करती है. इसमें 3,300GB यानी रोजाना 100GB से अधिक डेटा मिल रहा है. यानी काम से लेकर एंटरटेनमेंट तक, आपको कहीं भी डेटा की चिंता करने की जरूरत नहीं रहेगी. यूजर्स 30Mbps की स्पीड से इस डेटा को एक्सेस कर पाएंगे. यह प्लान आपको सस्ते दाम में भरपूर डेटा दे रहा है.
एयरटेल का 499 रुपये का प्लान
यह प्लान जियो से महंगा है, लेकिन इसमें बेनेफिट भी अधिक मिल रहे हैं. इस प्लान में एक महीने के लिए 40 Mbps की स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा ऑफर किया जा रहा है. यानी आपको डेटा खत्म होने के बारे में सोचना भी नहीं पड़ेगा. इसके साथ इसमें फिक्स्ड कनेक्शन से अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और Apollo 24/7 की मेंबरशिप भी दी जा रही है.
BSNL का 399 वाला प्लान
अगर आपके घर तक जियो या एयरटेल का कनेक्शन नहीं पहुंचा है तो आप BSNL का कनेक्शन ले सकते हैं. देश की इकलौती सरकारी टेलीकॉम कंपनी भी सस्ती दरों पर ब्रॉडबैंड प्लान ऑफर कर रही है. कंपनी का 399 रुपये का एक मंथली प्लान है. इसमें 30Mbps की स्पीड पर 1,400 GB डेटा दिया जा रहा है. इसके साथ देशभर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल और STD कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है. यानी इस प्लान में डेटा और कॉलिंग का बेनेफिट मिल रहा है.
मोबाइल का ट्रांसपेरेंट सिलिकॉन कवर हो गया पीला? इन तरीकों से करें सफाई, वापस आ जाएगी नए जैसी चमक
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News