599 में Jio, Airtel और BSNL का ये प्लान ले लिया तो होगा बंपर फायदा, जानिए कौन सा है सबसे बेहतर?

Must Read

599 Recharge Plan: आजकल हर कोई बेहतर इंटरनेट स्पीड, कॉलिंग और OTT कंटेंट की तलाश में रहता है. ऐसे में जियो, एयरटेल और बीएसएनएल तीनों ने अपने-अपने 599 वाले प्लान में धमाकेदार फायदा देना शुरू कर दिया है. अगर आप भी सोच रहे हैं कि इतने कम बजट में कौन सा प्लान सबसे बेहतर है, तो ये खबर आपके लिए है.
अगर आप 599 रुपये के रिचार्ज प्लान्स की तुलना करें तो Jio, Airtel और BSNL तीनों कंपनियां अलग-अलग यूजर्स को बेहतरीन ऑप्शनस दे रही है. Jio 599 AirFiber प्लान में यूज़र्स को 30 Mbps की स्पीड के साथ 1000GB हाई स्पीड डेटा, अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग, 800 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स और 11 प्रीमियम OTT ऐप्स जैसे JioCinema, Zee5, SonyLIV, SunNXT, Discovery+, Hoichoi, ALTBalaji, Eros Now, Lionsgate Play, ShemarooMe और ETV Win का एक्सेस मिलता है. इस प्लान की GST जोड़ने के बाद कुल कीमत 706.82 हो जाती है. यह उन लोगों के लिए शानदार विकल्प है जो डेटा, कॉलिंग, टीवी और ओटीटी का पूरा कॉम्बो एक ही प्लान में चाहते हैं.
599 रुपये के वाई-फाई प्लान में एयरटेल में मिलने वाले बेनिफिटAirtel 599 ब्रॉडबैंड प्लान भी 30 Mbps स्पीड के साथ आता है लेकिन इसमें डेटा की कोई लिमिट नहीं है यानी Truly Unlimited डेटा मिलता है. इसके साथ यूज़र्स को Zee5, Disney+ Hotstar, Amazon Prime Video (कुछ प्लान्स में), SonyLIV, Voot, Eros Now, Hungama Play समेत 25 से ज्यादा प्रीमियम OTT ऐप्स और 350 से अधिक टीवी चैनल्स (HD चैनल्स समेत) का एक्सेस मिलता है. इस प्लान पर भी 18% GST अलग से देय होता है. यह प्लान उन यूज़र्स के लिए बेहतर है जो ज्यादा OTT और TV कंटेंट का लुत्फ उठाना चाहते हैं.
599 में क्या दे रहा है BSNL ?BSNL 599 प्रीपेड प्लान मोबाइल यूजर्स के लिए है, जिसमें 84 दिनों की वैधता मिलती है. इसमें किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और दिल्ली-मुंबई समेत पूरे देश में फ्री नेशनल रोमिंग मिलती है. हालांकि इसमें OTT या टीवी चैनल्स की सुविधा नहीं दी जाती. GST जोड़ने पर इस प्लान की कीमत थोड़ी और बढ़ सकती है. यह प्लान उन लोगों के बेहतर है जिन्हें लॉन्ग वैलिडिटी और कॉलिंग बेनिफिट्स की जरूरत है.
तुलना किया जाए तो, Jio का प्लान कॉम्बो ऑफर में बेस्ट है. Airtel का प्लान OTT लवर्स के लिए शानदार विकल्प है. वहीं, BSNL का प्लान लंबी वैधता और फ्री कॉलिंग चाहने वालों के लिए किफायती है. इस तरह आप अपनी जरूरत और उपयोग के आधार पर अपने लिए सबसे बेहतर 599 वाला प्लान चुन सकते हैं.

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -