Image Source : FILE
जियो रिचार्ज प्लान
TRAI की निर्देश के बाद Jio, Airtel और Vi ने अपने यूजर्स के लिए दो सस्ते वॉइस ओनली प्लान पेश किए हैं, जिनमें 365 दिनों तक की वैलिडिटी मिलती है। हालांकि, किसी भी टेलीकॉम कंपनी ने यूजर्स के लिए बिना डेटा यानी वॉइस ओनली वाला ऐसा कोई प्लान नहीं लॉन्च किया है, जिसमें 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इन वॉइस ओनली प्लान के आने के बाद टेलीकॉम कंपनियों ने अपने कुछ प्लान को लिस्ट से हटा भी दिया है। ट्राई के निर्देश के बाद Jio के पास 28 दिन वाला एक सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान है, जिसमें उन्हें भरपूर डेटा मिलता है।
84 दिन वाला सबसे सस्ता प्लान
Jio का यह रिचार्ज प्लान 249 रुपये में आता है। देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी के इस 28 दिन वाले प्लान में यूजर्स पूरे भारत में किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स को फ्री नेशनल रोमिंग का लाभ मिलता है। सबसे अच्छी बात यह है कि कंपनी अपने इस रिचार्ज प्लान में भरपूर डेटा भी ऑफर कर रही है।
जियो के इस सस्ते प्लान में यूजर्स को डेली 1GB डेटा और 100 फ्री SMS का लाभ मिलेगा। इस तरह से यूजर्स इस प्लान में 28GB डेटा का लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा जियो के कम्प्लिमेंटरी ऐप्स का एक्सेस मिलेगा। इसके अलावा जियो के पास 209 रुपये वाला भी प्लान है, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 1GB डेटा मिलता है। इस प्लान की वैलिडिटी 22 दिनों की है।
हटाए ये प्लान
जियो के पास इससे पहले 189 रुपये वाला प्लान था, जिसमें 28 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ कुल 2GB डेटा ऑफर किया जाता था। जियो ने इस प्लान को नए वॉइस ओनली वाले प्लान के आने के बाद अपनी वेबसाइट से हटा लिया है।
इस प्लान के अलावा जियो ने अपनी लिस्ट से 479 रुपये वाला वैल्यू प्लान भी अपनी लिस्ट से हटा दिया है। जियो के इस प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जा रही थी। इस प्लान में यूजर्स को पूरे भारत में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ कुल 6GB डेटा और 1,000 फ्री SMS ऑफर किया जाता था। जियो के नए 448 रुपये वाले बिना डेटा वाले प्लान में यूजर्स को 6GB डेटा को छोड़कर ये सभी बेनिफिट्स ऑफर किए जाते हैं।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News