Fastest Internet Speed: सोचिए, अगर आप नेटफ्लिक्स की पूरी लाइब्रेरी उस समय में डाउनलोड कर सकें जितने में ऐप खुलता है ये कोई मज़ाक नहीं बल्कि जापान में हाल ही में सामने आई इंटरनेट तकनीक की असली तस्वीर है.
जून 2025 में जापान के National Institute of Information and Communications Technology (NICT) ने दुनिया की सबसे तेज़ इंटरनेट स्पीड का रिकॉर्ड तोड़ दिया. उन्होंने डेटा को 1.02 पेटाबिट प्रति सेकंड की स्पीड से ट्रांसमिट किया यानी 10 लाख से ज़्यादा गीगाबिट्स हर सेकंड में.
लेकिन इस स्पीड का हमारे लिए मतलब क्या है? आइए समझते हैं.
1 सेकंड में सारे वीडियो गेम्स डाउनलोड करें
Steam पर जितने भी गेम्स हैं उनकी कुल साइज़ लगभग 1.2 पेटाबाइट है. इस नई स्पीड के साथ आप Baldur’s Gate 3 से लेकर Counter-Strike 2 तक, सारे गेम्स कुछ ही सेकंड में अपने सिस्टम में ले सकते हैं.
10 मिलियन 8K वीडियो एक साथ स्ट्रीम करें
इतनी तेज़ स्पीड में आप एक साथ 1 करोड़ 8K वीडियो स्ट्रीम कर सकते हैं. यानी न्यूयॉर्क और टोक्यो की पूरी आबादी को अलग-अलग मूवी चला दी जाए फिर भी स्पीड बची रहेगी.
पूरी मानव सभ्यता की म्यूज़िक लाइब्रेरी एक झटके में
Spotify के अनुसार एक मिनट का गाना लगभग 1MB का होता है. इस हिसाब से आप 67 मिलियन गाने यानी करीब 1,27,500 सालों का संगीत एक सेकंड में डाउनलोड कर सकते हैं.
विकिपीडिया को 10,000 बार सेव करें
अंग्रेज़ी विकिपीडिया करीब 100GB की है. जापान की इस स्पीड से आप उसे एक सेकंड में 10,000 बार डाउनलोड कर सकते हैं. अगर सभी भाषाओं की बात करें, तब भी काफी स्पीड बच जाएगी.
AI और ग्लोबल डेटा शेयरिंग को मिलेगा नया आयाम
इस रिकॉर्ड ब्रेकिंग इंटरनेट का असली कमाल तब दिखेगा जब दुनिया के कोने-कोने में बने डेटा सेंटर्स, AI सिस्टम्स और क्लाउड सर्विसेज को एक साथ, रीयल-टाइम में जोड़ा जा सकेगा. यह स्पीड अगली पीढ़ी की ऑटोनॉमस टेक्नोलॉजी और 6G नेटवर्क के लिए एक मजबूत नींव साबित हो सकती है.
जापान ने कैसे किया ये कमाल?
NICT ने कोई नई तकनीक नहीं लाई, बल्कि वही फाइबर ऑप्टिक केबल्स इस्तेमाल किए जो आज दुनिया भर में चल रहे हैं. फर्क बस इतना था कि उन्होंने चार कोर और 50 से अधिक वेवलेंथ्स का उपयोग किया और ये स्पीड 51.7 किलोमीटर की दूरी तक बरकरार रखी यानी ये तकनीक असल दुनिया में भी पूरी तरह काम कर सकती है.
क्या ये इंटरनेट हमारे घर तक आएगा?
अभी नहीं, फिलहाल हमारे घरों में आने वाली इंटरनेट स्पीड टेराबिट तक भी नहीं पहुंची है. लेकिन जापान की ये उपलब्धि भविष्य की आधारशिला बन सकती है अंडरसी केबल्स, नेशनल ब्रॉडबैंड और 6G नेटवर्क्स के लिए.
कहीं आपका पासवर्ड तो नहीं हुआ हैक? जानें कैसे रखें अपनी डिजिटल ज़िंदगी को सुरक्षित
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News