Apple के नाम पर चल रहा बड़ा क्रिप्टो स्कैम, भूलकर भी न करें ये गलती

Must Read

Image Source : FILE
आईटोकन स्कैम

Apple के नाम पर इन दिनों नया Scam चल रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एप्पल iToken क्रिप्टो करेंसी को लेकर कई पोस्ट वायरल किए जा रहे हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि यह एप्पल का क्रिप्टोकरेंसी है। iToken वाले पोस्ट को जेनुइन दिखाने के लिए इसे वेरिफाइड हैंडल से शेयर किया जा रहा है। साथ ही, iToken वाले पोस्ट में Apple का लोगो भी लगा है, ताकि लोग आसानी से झांसे में आ जाएं।

Apple के लोगो के साथ शेयर हुए iToken वाले पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि एप्पल जल्द इसे लॉन्च करने वाला है। इस टोकन के नाम पर 2023 में भी एक यूजर के साथ करीब 2.6 लाख डॉलर का फ्रॉड क्रिप्टोकरेंसी में किया गया था। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर आप इस फर्जी पोस्ट पर क्लिक करते हैं तो आपके डिवाइस का एक्सेस हैकर्स को मिल सकता है। इसके बाद हैकर्स आपके अकाउंट से क्रिप्टोकरेंसी की चोरी कर सकते हैं।

कैसे बचें?

एप्पल, टेस्ला, ओपनएआई जैसे ब्रांड्स के नाम पर वायरल किए जा रहे ये क्रिप्टोकरेंसी वाले पोस्ट पूरी तरह से फर्जी हैं। किसी भी ब्रांड ने फिलहाल क्रिप्टोकरेंसी लाने के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की है। ऐसे में अगर, आप भी इस तरह के iToken वाले पोस्ट देखते हैं तो उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रिपोर्ट कर सकते हैं। साथ ही, आपको ऐसे किसी भी तरह के ऑफर वाले पोस्ट के झांसे में नहीं आना है।

हैकर्स लगातार लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीके अपनाते रहते हैं। इनमें गिफ्ट, प्राइज मनी, क्रिप्टो में निवेश आदि जैसे पोस्ट शेयर किए जाते हैं। सोशल मीडिया के अलावा हैकर्स यूजर्स के नंबर पर टेक्स्ट या वॉट्सऐप मैसेज भेजकर भी उन्हें टारगेट करते हैं। यही नहीं,यूजर्स को ई-मेल या फिर RCS मैसेज भेजकर भी टारगेट किया जाता है। अगर, आपको भी इस तरह का कोई भी मैसेज या लिंक मिले तो उसे बिलकुल भी एंटरटेन न करें।

 

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -