10000 रुपये से कम में लॉन्च हुआ 4 कैमरे और 5000mAh बैटरी वाला 5G फोन – India TV Hindi

Must Read

Image Source : ITEL
आईटेल ए95 5G

itel ने एक और सस्ता फोन भारत में लॉन्च कर दिया है। आईटेल का यह फोन 10,000 रुपये से कम कीमत में पेश किया है। फोन में 5000mAh बैटरी समेत की तगड़े फीचर्स दिए गए हैं। फोन का लुक Samsung Galaxy स्मार्टफोन की तरह है। कंपनी इस फोन के साथ 100 दिन तक फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी ऑफर कर रही है।

itel का यह 5G फोन A सीरीज में पेश किया गया है। Transsion Holdings का यह फोन itel A95 5G के नाम से उतारा गया है। यह दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 4GB RAM + 128GB और 6GB RAM + 128GB में आता है। इसकी शुरुआती कीमत 9,599 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 9,999 रुपये में आता है। इसे ब्लैक, मिंट ब्लू और गोल्ड कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा। हालांकि, यह फोन कब से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा ये कंपनी ने नहीं बताया है।
itel A95 5G के फीचर्स
आईटेल के इस सस्ते फोन में 6.67 इंच का IPS LCD डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैम्पलिंग रेट को सपोर्ट करता है। इस फोन में पंच-होल डिजाइन वाला डिस्प्ले मिलेगा, जिसके प्रोटेक्शन के लिए कंपनी ने पांडा ग्लास का इस्तेमाल किया है। यह फोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोससर पर काम करता है। फोन में 6GB रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड किया जा सकता है।
itel का यह सस्ता फोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। कंपनी इसके साथ 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा करती है। इसमें AI असिस्टेंस, आइवाना दिया गया है। साथ ही, यह कई AI फीचर्स से लैस है। इसमें iPhone की तरह डायनैमिक आईलैंड डिस्प्ले डिजाइन दिया गया है। 
इस स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेट अप मिलता है। यह फोन 50MP के मेन कैमरा के साथ आता है। इसके अलावा फोन में दो और रियर कैमरे दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का कैमरा मिलेगा। यह स्मार्टफोन 2K वीडियो रिकॉर्डिंग, डुअल वीडियो कैप्चर जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है। इसमें IP54 डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंट फीचर मिलेगा। साथ ही, यह 7.8mm पतला होगा।

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -