क्या Tri-Fold iPhone लाने पर काम कर रही है Apple? सामने आई कंपनी के प्लान की पूरी जानकारी

Must Read

Foldable Phone के बाद अब कंपनियां Tri-Fold फोन लाने लगी हैं. चीनी कंपनी Huawei दुनिया का पहला Tri-Fold फोन लॉन्च कर चुकी है और Samsung भी इसी साल ऐसा फोन ला सकती है. ऐसे में सबकी निगाहें Apple पर टिकी हुई है. आमतौर पर नई टेक्नोलॉजी को देर से अपनाने वाली Apple से लोग पूछ रहे हैं कि क्या उन्हें Tri-Fold iPhone देखने को मिलेगा. अब एक रिपोर्ट में कंपनी के प्लान की जानकारी सामने आई है.
अगले साल पहला Foldable iPhone ला सकती है Apple
ऐसे कयास हैं कि ऐपल अगले साल Foldable iPhone लॉन्च कर सकती है. इसके बारे में बताया जा रहा है कि इसमें बड़ी स्क्रीन, डुअल कैमरा सिस्टम और बड़ी बैटरी दी जाएगी. फोल्डेबल होने के बावजूद इसका डिजाइन पतला ही रखा जाएगा. किताब की तरह फोल्ड होने वाले इस आईफोन के लिए ऐपल सैमसंग से डिस्प्ले लेगी और इसका हिंज खुद डिजाइन करेगी. इसके आईफोन 18 सीरीज के साथ लॉन्च होने की उम्मीद जताई जा रही है.
Tri-Fold iPhone को लेकर कंपनी के क्या प्लान हैं?
Apple ने अभी तक फोल्डेबल सेगमेंट में भी कोई मॉडल लॉन्च नहीं किया है, ऐसे में Tri-Fold iPhone के लिए इंतजार लंबा हो सकता है. पहला फोल्डेबल 2018 में लॉन्च किया गया था, लेकिन ऐपल अभी तक कोई फोल्डेबल आईफोन नहीं लाई है. ऐसे में कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि Tri-Fold iPhone के लिए लगभग 5 साल और इंतजार करना पड़ सकता है. इस दशक के आखिर तक ऐपल अपना पहला Tri-Fold iPhone लॉन्च कर सकती है.
सैमसंग इसी साल लाएगी अपना Tri-Fold फोन
दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग इसी साल अपना पहला Tri-Fold फोन लॉन्च कर सकती है. इसका नाम Galaxy G Fold रखा जा सकता है. पूरी तरह अनफोल्ड होने के बाद Galaxy G Fold की स्क्रीन 9.96 इंच की हो सकती है. फोल्ड होने पर इसकी स्क्रीन की हाइट एक सामान्य स्मार्टफोन की तरह 6.5 इंच हो सकती है. Galaxy G Fold का वजन Mate XT के लगभग समान यानी 298 ग्राम होने की संभावना है.

BSNL यूजर्स की होने वाली है मौज! इस काम के लिए सरकार ने मंजूर कर दिए पैसे, जल्द मिलेगा फायदा

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -