IRCTC एक बार फिर डाउन, टिकट बुक करने में हो रही है दिक्कत, यूजर्स परेशान

Must Read

IRCTC Down: भारतीय रेलवे की टिकट बुकिंग ऐप और वेबसाइट एक बार फिर डाउन हो गई है. इस महीने यह तीसरी बार है, जब IRCTC डाउन हुई है और लोगों को टिकट बुकिंग कराने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. तत्काल टिकट बुकिंग के समय में IRCTC डाउन हुई है और इस वजह से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. इंटरनेट आउटेज पर नजर रखने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के अनुसार, सुबह करीब 10:12 बजे IRCTC वेबसाइट डाउन होने की करीब 1,500 रिपोर्ट्स मिली थीं. दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता समेत देश के कई शहरों से ये रिपोर्ट्स मिली थीं.
सोशल मीडिया पर लोगों ने की शिकायतें

@IRCTCofficial @RailMinIndia @amofficialCRIS What kind of nonsense is this during tatkal booking? No Captcha, on clicking reload showing unable to perform transaction 🤦‍♂️and down again #tatkal #IRCTC pic.twitter.com/ekZIawAwyi
— TheRailAnalyst (@theRailAnalyst) December 31, 2024

#IRCTC app and web both crashed, captcha server crashed, they should stop using captcha2.0 and move to cloud, in today’s cloud world why they use datacenter and servers and try becoming phantom to do all in-house idk. This is totally un-acceptable. @RailMinIndia @IRCTCofficial… pic.twitter.com/ZoqejeRR3Z
— Akshay Shah – Founder CEO, iWebTechno | GenZDealZ (@AkshayiWeb) December 31, 2024

सोच रही हूं new year पार्टी करने “गोवा” जाऊ लेकिन रेलवे ने तो धोखा हो दे दिया 🥺🥺IRCTC down. No Tatkal bookings#IRCTC #Tatkalpic.twitter.com/K3v7ERxA8k
— दिव्या कुमारी (@divyakumaari) December 31, 2024

IRCTC portal down for maintenance exactly on time for Tatkal booking. Or may be deliberately shut down to facilitate agent bookings. So well timed maintenance to . @AshwiniVaishnaw sir, this must be investigated!! @IRCTCofficial @PMOIndia pic.twitter.com/KXc3mXatZp
— ayush mehrotra (@mehrotraayush) December 31, 2024

IRCTC डाउन होने को लेकर लोग सोशल मीडिया पर शिकायतें कर रहे हैं. एक यूजर्स ने लिखा कि तत्काल बुकिंग के दौरान यह क्या बकवास है. कैप्चा नजर नहीं आ रहा है. रिलोड पर क्लिक करने पर अनेबल टू परफॉर्म ट्रांजेक्शन दिखा रहा है. IRCTC फिर डाउन हो गई है. 
एक और यूजर ने लिखा कि IRCTC ऐप और वेबसाइट दोनों क्रैश हो गई है. कैप्चा सर्वर क्रैश हो गया है. उन्हें कैप्चा 2.0 छोड़कर क्लाउड पर शिफ्ट होना चाहिए. इस यूजर ने रेलमंत्री को टैग करते हुए लिखा कि अगर आप लोग IRCTC को नहीं चला सकते तो इसे एक्सपर्ट और पेशेवर लोगों के सहारे छोड़ देना चाहिए. किसी को इसके लिए जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी.
दिसंबर का तीसरा बड़ा आउटेज
भारतीय रेलवे में यह इस महीने का तीसरा बड़ा आउटेज है. इससे पहले 9 दिसंबर को ई-टिकटिंग प्लेटफॉर्म एक घंटे तक मरम्मत के चलते और 26 दिसंबर को भी मैंटेनेंस एक्टिविटी के चलते काफी देर तक बंद रहा था. इस दौरान भी तत्काल टिकट बुक करने वाले लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हुए थे.
IRCTC ने अपनी एक एडवायजरी में कहा था कि अपनी टिकट कैंसिल करवाना चाह रहे लोग कस्टमर केयर को फोन कर ऐसा कर सकते हैं. इसके अलावा वो टिकट डिपॉजिट रिसीट (TDR) के लिए ईमेल कर सकते हैं. IRCTC ने संपर्क के लिए 14646, 08044647999, 08035734999 नंबर मुहैया करवाए थे. टिकट से जुड़ी परेशानी के समाधान के लिए [email protected] पर मेल किया जा सकता है.

नए साल से बदल जाएंगे WhatsApp, UPI और Prime Video के ये नियम, लाखों लोगों पर पड़ेगा असर, अभी कर लें नोट

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -