iQOO Z10x 5G की भारतीय बाजार में जल्द होगी एंट्री, BIS लिस्टिंग ने बढ़ाई हलचल – India TV Hindi

Must Read

Image Source : फाइल फोटो
iQOO भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च करेगा दमदार स्मार्टफोन।

यह साल स्मार्टफोन बाजार के लिए काफी धमाकेदार रहने वाला है। साउथ कोरिया की दिग्गज कंपनी सैमसंग की तरफ से इसकी शुरुआत कर दी गई है। सैमसंग ने भारतीय बाजार में Galaxy S25 5G सीरीज को लॉन्च कर दिया है। अब दूसरे ब्रैंड भी तैयारी में जुट गए हैं। स्मार्टफोन मेकर कंपनी आईक्यू भारतीय बाजार में बड़ा धमाल करने की तैयारी कर रही है। iQOO की तरफ से जल्द ही बाजार में iQOO Z10x 5G को लॉन्च किया जाएगा। 

अगर आप मिड रेंज सेगमेंट में नया स्मार्टफोन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं जल्द ही आईक्यू की तरफ से एक नया धांसू स्मार्टफोन देखने को मिलेगा। iQOO Z10x 5G को लेकर लीक्स आनी शुरू हो गई हैं। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार iQOO Z10x 5G को हाल ही में BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। इस लिस्टिंग से यह संकेत मिलते हैं कि कंपनी जल्द ही इसे मार्केट में पेश करने वाली है।

धमाल मचाएगा आईक्यू का नया फोन

माय स्मार्टप्राइस की रिपोर्ट के अनुसार iQOO Z10x 5G इस समय Bureau of Indian Standards पर लिस्ट है। BIS पर स्मार्टफोन को मॉडल नंबर I2404 के साथ लिस्ट किया गया है। अब माना जा रहा है कि आने वाले कुछ महीनों के अंदर ही यह स्मार्टफोन बाजार में देखने को मिलेगा। 

iQOO Z10x 5G को लेकर लगातार लीक्स सामने आ रही है। लीक्स के मुताबिक आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 के साथ दस्तक दे सकता है। इसके अलावा स्पीड को बढ़ाने के लिए इसमें 12GB रैम का सपोर्ट दिया जा सकता है। इसके अलावा परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक का प्रोसेसर दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन को 6.7 इंच की एमोलेड डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसमें फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर मिल सकता है।

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -