iQOO Neo 10R की बिक्री हुई शुरू, Amazon ग्राहकों को दे रहा है तगड़े ऑफर्स – India TV Hindi

Must Read

Image Source : फाइल फोटो
आईक्यू के लेटेस्ट स्मार्टफोन की बिक्री हुई शुरू।

अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। स्मार्टफोन मेकर कंपनी आईक्यू ने कुछ समय पहले ही भारतीय बाजार में iQOO Neo 10R को लॉन्च किया था। अगर आप इसकी सेल का इंतजार कर रहे थे तो बता दें कि आज यानी 19 मार्च से इसकी बिक्री शुरू हो चुकी है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को गेमर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है। आप इस लेटेस्ट फोन को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से खरीद सकते हैं।

अगर आप एक ऐसा स्मार्टफोन तलाश रहे हैं जिसमें आप डेली रूटीन वर्क के साथ मल्टी टास्किंग और गेमिंग कर सकें तो iQOO Neo 10R की तरफ जा सकते हैं। शुरुआती सेल ऑफर में आप अभी इस स्मार्टफोन पर भारी भरकम बचत भी कर सकते हैं। आइए आपको iQOO Neo 10R प्राइसिंग से लेकर फीचर्स तक की पूरी डिटेल जानकारी देते हैं।

iQOO Neo 10R की कीमत और ऑफर्स

आईक्यू की तरफ से iQOO Neo 10R को तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें 8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+256GB का ऑप्शन मिलता है। 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है। 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये है वहीं सीरीज के टॉप मॉडल 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 30,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने दो कलर ऑप्शन Moonknight Titanium और Raging Blue के साथ लॉन्च किया है।

iQOO फर्स्ट सेल ऑफर में ग्राहकों को अच्छा खास डिस्काउंट ऑफर भी दे रहा है। HDFC बैंक और SBI बैंक के चुनिंदा कार्ड पर आपको 2000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। बैंक ऑफर्स के अलावा ग्राहकों को खरीदारी के समय 2000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस ऑफर भी दिया जा रहा है।

iQOO Neo 10R के स्पेसिफिकेशन्स

iQOO Neo 10R में कंपनी ने 6.78 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी है जिसमें 2800 x 1260 पिक्सल का रेजोल्यूशन मिलता है।
आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर रन करता है।
धूल और पॉनी से सुरक्षित रखने के लिए कंपनी ने इसमें IP68 की रेटिंग दी है।
परफॉर्मेंस के लिए iQOO Neo 10R में Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है।
इस स्मार्टफोन में 12GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए iQOO Neo 10R में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50+8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 6400mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो कि 80W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -