11 मार्च को लॉन्च होगा iQOO का 5G Smartphone! AMOLED डिस्प्ले के साथ मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर, ज

Must Read

iQOO Neo 10R: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी iQOO जल्द ही अपना एक नया 5G Smartphone लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने इस फोन की लॉन्च डेट से भी पर्दा उठा दिया है. दरअसल, कंपनी 11 मार्च 2025 को iQOO Neo 10R को लॉन्च करने वाली है. iQOO ने यह भी पुष्टि की है कि यह डिवाइस Amazon India और iQOO की आधिकारिक वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
iQOO Neo 10R में क्या मिलेगा खास

Unrivaled power, unstoppable performance! ⚡ The #iQOONeo10R stands as the Most Powerful Smartphone in the segment*, redefining speed, dominance, and next-level gaming. 🚀🔥Launching on 11th March! Stay tuned.Available exclusively on @amazonIN and pic.twitter.com/zYL4L9VhgO
— iQOO India (@IqooInd) February 26, 2025

जानकारी के मुताबिक, iQOO Neo 10R 90fps तक का स्टेबल परफॉर्मेंस देगा, जो 5 घंटे तक बनाए रखा जा सकता है. इसमें 6.78-इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले उपलब्ध कराई जाएगी. ये डिस्प्ले 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करेगी. इसमें 2,000Hz इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट मिलेगा, जो गेमिंग के दौरान बेहतरीन रिस्पॉन्स देगा. खासतौर पर गेमिंग के लिए इसमें ई-स्पोर्ट्स मोड भी दिया जाएगा.
मिलेगा पावरफुल प्रोसेसर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस डिवाइस में Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट प्रोसेसर दिया जा सकता है जो TSMC की 4nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर बना है. बेंचमार्क स्कोर की बात करें तो AnTuTu पर 1.7 मिलियन से अधिक का स्कोर हासिल किया है जो इसे एक दमदार परफॉर्मेंस वाला फोन बनाता है.
टीज़र इमेज से पता चला है कि फोन में स्क्वोवल-शेप (स्क्वायर + ओवल) का कैमरा मॉड्यूल होगा. इसके अलावा इसके रियर साइड पर डुअल-कैमरा सेटअप भी देखने को मिल सकता है जिसमें LED फ्लैश और “OIS” लेबल वाला एक छोटा कटआउट भी होगा.
इतना ही नहीं, माना जा रहा है कि कंपनी इस फोन को Raging Blue (डुअल-टोन फिनिश) और Moonknight Titanium (सटल लुक के साथ) जैसे दो रंगों में बाजार में उतार सकती है. साथ ही फ्रंट में स्ट्रेट एजेज और सेंटर पंच-होल कैमरा होगा. यह सिर्फ 7.98mm मोटाई के साथ अपने सेगमेंट का सबसे पतला स्मार्टफोन होगा. पावर के लिए फोन में 6,400mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिल जाएगी. ये बैटरी 80W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा. बेहतर हीट मैनेजमेंट के लिए फोन में 6,043mm² वेपर कूलिंग चेंबर दिया जाएगा जो गर्मी को प्रभावी तरीके से कम करेगा.
लॉन्च और कीमत
iQOO Neo 10R को 11 मार्च 2025 को लॉन्च किया जाएगा. यह Amazon India और iQOO की आधिकारिक वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. लीक के मुताबिक, 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये हो सकती है. हालांकि, डिस्काउंट और ऑफर्स के बाद बेस मॉडल की कीमत 30,000 रुपये से कम होने की संभावना है.

3 मार्च को भारत में एंट्री मारेगा POCO का नया 5G फोन! मिलेगी 5000mAh की बैटरी, जानें संभावित कीमत और फीचर्स



tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -