6800mAh की दमदार बैटरी और 50MP कैमरे के साथ लॉन्च हुआ iQOO Neo 10 Pro+, जानें कीमत

Must Read

Image Source : IQOO
आईकू नियो 10 प्रो प्लस

iQOO ने अपना एक और दमदार बैटरी वाला फोन लॉन्च कर दिया है। iQOO Neo 10 सीरीज का यह फोन 6800mAh की बैटरी, 50MP कैमरा समेत कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है। कंपनी भारत में अगले सप्ताह इस सीरीज का स्टैंडर्ड मॉडल iQOO Neo 10 लॉन्च करने वाली है। आईकू का यह फोन फिलहाल घरेलू मार्केट यानी चीन में पेश किया गया है। आइए, जानते हैं iQOO के इस मिड बजट फोन में कौन से फीचर्स मिलते हैं?

iQOO Neo 10 Pro+ की कीमत

आईकू का यह फोन 5 स्टोरेज वेरिएंट्स- 12GB RAM + 256GB, 12GB RAM + 512GB, 16GB RAM + 256GB, 16GB RAM + 512GB और 16GB RAM + 1TB में पेश किया गया है। इस फोन की शुरुआती कीमत CNY 2999 यानी लगभग 35,500 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट CNY 4199 यानी लगभग 50,000 रुपये में आता है। इसे ब्लैक शैडो, ची गुआंग व्हाइट और सुपर पिक्सल कलर वेरिएंट्स में उतारा गया है।

iQOO Neo 10 Pro+
कीमत (चीन)
कीमत (भारत)

12GB RAM + 256GB
CNY 2999
35,500 रुपये (लगभग)

12GB RAM + 512GB
CNY 3,499
41,500 रुपये (लगभग)

16GB RAM + 256GB
CNY 3,299
39,000 रुपये (लगभग)

16GB RAM + 512GB
CNY 3,699
43,000 रुपये (लगभग)

16GB RAM + 1TB
CNY 4199
50,000 रुपये (लगभग)

iQOO Neo 10 Pro+ के फीचर्स

आईकू का यह फोन 6.82 इंच के 2K 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। फोन के डिस्प्ले का रेजलूशन 1440 x 3168 पिक्सल है। इस फोन का डिस्प्ले 144Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है और इसमें 4500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है।

iQOO Neo 10 Pro+ में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट फ्लैगशिप चिपसेट दिया गया है। फोन में 16GB तक LPDDR5X रैम और 1TB तक UFS 4.1 स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। इस फोन को AnTuTu बेंचमार्क टेस्ट में 33,11,557 प्वाइंट मिला है। इस फोन में गेमिंग के लिए Q2 चिपसेट मिलेगा।

आईकू का यह फोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 50MP का मेन OIS कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का CMOS सेंसर मिलेगा। फोन में 7K आइस डोम VC लिक्विड कूलिंग सिस्टम दिया गया है, जो फोन को गर्म नहीं होने देता है।

यह फोन Android 15 पर बेस्ड OriginOS पर काम करता है। इसमें 6,800mAh की दमदार बैटरी के साथ 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए  5G, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, GPS, GLONASS, GALILEO, BeiDou, NFC, GNSS, QZSS और USB Type-C का सपोर्ट मिलता है।

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -