क्या अगले महीने से महंगे हो जाएंगे iPhone? Donald Trump का यह फैसला बन सकता है वजह, जानें डिटेल

Must Read

अगले महीने से iPhone और MacBooks समेत इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्क महंगे हो सकते हैं. दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump ने रेसिप्रोकल टैक्स लगाने का ऐलान किया है. यह फैसला 2 अप्रैल से लागू होने जा रहा है. इसका मतलब है कि अमेरिका में भारत से जाने वाली चीजों पर उतना ही टैक्स लगेगा, जितना अमेरिका से भारत आने वाली चीजों पर लगता है. ऐसे में भारत से आईफोन बनाकर अमेरिका समेत ग्लोबल मार्केट में बेचने वाली ऐपल को भारी झटका लग सकता है. 
डोनाल्ड ट्रंप ने अपनाया सख्त रवैया
अपने एक बयान में ट्रंप ने अमेरिका से भारत आने वाले ऑटोमैटिव पार्ट्स पर लगने वाले “100 प्रतिशत से अधिक टैक्स” का जिक्र करते हुए कहा था कि अब अमेरिका भी उतना ही टैक्स लगाने जा रहा है. उन्होंने अपने बयान में इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स का जिक्र नहीं किया, लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस फैसले का कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स समेत कई प्रोडक्ट्स पर असर पड़ सकता है. 
ऐपल पर पड़ सकता है बड़ा असर
Apple पिछले काफी समय से भारत में अपनी मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ा रही है. कंपनी 2017 से भारत में आईफोन का निर्माण कर रही है, लेकिन शुरुआत में यहां लोकल मार्केट के लिए बेस वेरिएंट बनाया जाता था. अब कंपनी भारत में अपने फ्लैगशिप डिवाइस आईफोन 16 प्रो और प्रो मैक्स को भी मैन्युफैक्चर कर रही है. कंपनी अपने लेटेस्ट iPhone 16e को भी भारत में असेंबल कर रही है और यहीं से इसका निर्यात किया जाएगा. एक अनुमान है कि कंपनी ने इस वित्तीय वर्ष में 8-9 बिलियन डॉलर का शिपमेंट किया है. भारत में बने सामान पर अमेरिका में अभी कोई ड्यूटी नहीं लगती है. इसलिए कंपनी के लिए यह सस्ता पड़ता है. ऐपल के अलावा सैमसंग और मोटोरोला जैसी कंपनियां भी अमेरिकी मार्केट के लिए अपने प्रोडक्ट्स भारत में बनाती है.
इसलिए पड़ेगा असर
अगर 2 अप्रैल से राष्ट्रपति ट्रंप का फैसला लागू होता है तो कंपनियों को भारत में बने सामान को अमेरिका में ले जाने के लिए अधिक टैक्स चुकाना पड़ेगा. इससे उनकी लागत बढ़ जाएगी और इसे पूरा करने के लिए कंपनी अपने प्रोडक्ट्स की कीमत बढ़ा सकती है. इससे भारत के साथ-साथ दूसरे देशों में भी ऐपल के आईफोन और मैकबुक जैसे प्रोडक्ट्स महंगे हो सकते हैं.

अब बनाएं खुद का AI Chatbot, WhatsApp में जल्द आने वाला है यह गजब का फीचर

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -