iPhone के ये Hidden Tricks काम को बना देंगें आसान, 90% आईफोन यूजर्स भी नहीं जानते – India TV Hindi

Must Read

Image Source : फाइल फोटो
आईफोन में कई तरह के हिडेन फीचर्स मिलते हैं।

Apple iPhones प्रीमियम कैटेगरी के स्मार्टफोन्स हैं। आईफोन्स अपने यूनिक डिजाइन और दमदार फीचर्स के लिए जाने जाते हैं। सेफ्टी और प्राइवेसी फीचर्स एंड्रॉयड की तुलना में आईफोन्स में कहीं ज्यादा बेहतर होते हैं। हालांकि कई सारे इसमें ऐसे फीचर्स भी मिलते हैं जो एंड्रॉयड फोन में भी मिलते हैं। आईफोन में कई सारे हिडेन फीचर्स भी मिलते हैं जिनके बारे में बेहद कम लोगों को जानकारी होती है। हम आपको आईफोन के कुछ ऐसे फीचर्स बताने जा रहे हैं जो आपका एक्सपीरियंस बदल देंगे।

ऐप्पल आईफोन में कई सारे हिडेन फीचर्स भी देता है जो इसे दूसरे स्मार्टफोन से अलग बनाता है। कुछ फीचर्स तो कॉमन रूप से मिलते हैं जबकि कुछ फीचर्स के लिए सेटिंग में बदलाव करना होता है। अगर आप  आईफोन पर फटाफट काम करना चाहते हैं तो आपको इन फीचर्स के बारे में जरूर जानना चाहिए। 

अलग-अलग कॉन्टैक्ट के लिए अलग वाइब्रेशन

 ऐप्पल अपने आईफोन यूजर्स को अलग-अलग कॉन्टैक्ट के लिए अलग-अलग पैटर्न का वाइब्रेशन सेट करने की सुविधा देता है। इस फीचर का सबसे बड़ा फायदा यह है कि अगर आपका फोन साइलेंट मोड पर भी है तो आपको पता चल जाएगा कि आपको कौन कॉल कर रहा है।

कॉन्टैक्ट पर वाइब्रेशन सेट करने के लिए आप सबसे पहले उस कॉन्टैक्ट को ओपन करें जिस पर वाइब्रेश सेट करना है। 
अब आपको राइट साइड में एडिट बटन पर क्लिक करना होगा।
अब आपको स्क्रॉल करके नीचे की तरफ आना होगा और रिंगटोन पर टैप करें।
अब आपको Haptics के ऑप्शन पर जाना होगा। यहां पर आपको कई सारे वाइब्रेशन के ऑप्शन मिल जाएंगे।
आप अपने मुताबिक किसी भी ऑप्शन को चुन सकते हैं। 

अपनी हैंडराइटिंग में लिख सकते हैं मैसेज

iPhone में मिलने वाली  iMessages ऐप के जरिए आप अपनी हैंडराइटिंग में मैसेज लिख सकते हैं। इसके लिए आपको ऐप ओपन करना होगा।
अब आपको मैसेज के लिए कॉन्टैक्ट को ओपन करना होगा। मैसेज टाइप करने से पहले आपको कंट्रोल सेंटर में जाकर आटो रोटेशन को ऑन करना होगा। अब आप अपने फोन को हॉरिजॉन्टल कर लें।
अब आपको कीबोर्ड के पास रिटर्न के पास में एक नया आईकन देखने को मिलेगा। 
इस आइकन पर क्लिक करके आप बेहद आसानी से अपनी हैंडराइटिंग में किसी मैसेज को लिख सकते हैं।

कीबोर्ड के धांसू शॉर्टकट्स काम करेंगे आसान

आईफोन में कीबोर्ड में कई सारे जबरदस्त शॉर्टकट मिलते हैं जो आपके काम को आसान बना देंगे।
कर्सर को आगे पीछे करने के लिए आपको स्क्रीन को टच करने की जरूरत नहीं है आप सिर्फ स्पेस बटन पर लॉन्ग प्रेस करके उसे मूव कर सकते हैं।
अगर आपको के किसी वर्ड को कॉपी करना है तो उस पर डबल टैप करें।
अगर आप किसी एक पैराग्रॉफ को कॉपी करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए उस पैराग्राफ पर ट्रिपल टैप करना होगा।

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -