iPhone हो जाएगा अमीरों का सपना! अमेरिका में 40% तक बढ़ सकते हैं दाम, ट्रंप की टैरिफ नीति बनी वज

0
9
iPhone हो जाएगा अमीरों का सपना! अमेरिका में 40% तक बढ़ सकते हैं दाम, ट्रंप की टैरिफ नीति बनी वज

Apple iPhone: डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति एक बार फिर सुर्खियों में है और इस बार निशाने पर है Apple का iPhone. अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा लगाए गए ‘रिसिप्रोकल टैरिफ’ ने ट्रेड वर्ल्ड वॉर की आशंका बढ़ा दी है. रिपोर्टों के अनुसार, यदि Apple यह अतिरिक्त लागत यूजर्स पर डालता है तो एक हाई-एंड iPhone की कीमत लगभग 2,300 डॉलर तक पहुंच सकती है.
iPhone की मैन्युफैक्चरिंग मुख्य रूप से चीन में होती है जहां 54% का भारी-भरकम टैक्स लगा दिया गया है. ऐसे में Apple के सामने दो ही रास्ते हैं, या तो यह बोझ खुद उठाए या फिर ग्राहकों की जेब पर डाले.
iPhone की कीमतों में हो सकता है भारी उछाल
जानकारी के अनुसार, ट्रंप की नीति के चलते iPhone की कीमतों में 30 से 40 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. उदाहरण के तौर पर, iPhone 16, जो $799 में लॉन्च हुआ था, वह अब $1,142 तक पहुंच सकता है. वहीं, iPhone 16 Pro Max की कीमत $2,300 के आसपास जा सकती है. इतना ही नहीं, आईफोन का सबसे सस्ता मॉडल iPhone 16e की कीमत भी $599 से बढ़कर $856 तक जा सकती है. केवल iPhone ही नहीं, अन्य Apple डिवाइसेज़ भी महंगे हो सकते हैं.
Apple की बढ़ी मुश्किलें
CFRA रिसर्च के एक्सपर्ट एंजेलो ज़िनो का मानना है कि Apple ग्राहकों पर सिर्फ 5 से 10 प्रतिशत लागत ही डाल पाएगा. कंपनी फिलहाल कीमतों में कोई बड़ा बदलाव iPhone 17 की लॉन्चिंग तक नहीं करने वाली है. भले ही Apple कुछ निर्माण भारत और वियतनाम जैसे देशों में शिफ्ट कर रहा है लेकिन वहां भी 26% से 46% तक के टैक्स लागू हैं जिससे लागत कम नहीं हो रही है.
Apple का अमेरिका में बड़ा निवेश 
इन सबके बीच, Apple ने अमेरिका में अगले चार वर्षों में 500 अरब डॉलर के निवेश का ऐलान किया है. CEO टिम कुक ने कहा, “हम अमेरिकी में निवेश करेंगे और इस निवेश से देश के भविष्य को और मजबूत करेंगे.” लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह निवेश iPhone की आसमान छूती कीमतों को थाम पाएगा या नहीं.

POCO C71 लॉन्च, क्या है इस स्मार्टफोन की कीमत और कब होगा सेल?

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here