Image Source : APPLE
आईफोन 16
iPhone यूजर्स के लिए एप्पल ने नई सिक्योरिटी वॉर्निंग जारी की है। एप्पल ने अपनी वॉर्निंग में यूजर्स को तुरंत अपने फोन में खास सर्विस को ऑफ करने के लिए कहा है। दुनियाभर के करोड़ों आईफोन यूजर्स इसकी वजह से प्रभावित हो सकते हैं। साइबर सिक्योरिटी रिसर्च फर्म ओलिगो ने एप्पल के AirPlay फीचर में एक बड़ी गड़बड़ी का पता लगाया है। इस गड़बड़ी की वजह से यूजर्स के आईफोन का एक्सेस हैकर्स के हाथ लग सकता है।
Oligo फर्म के रिसर्चर्स के मुताबिक, एप्पल यूजर्स के लिए जारी इस चेतावनी में कहा गया है कि आईफोन के वायरलेस स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म AirPlay में आई इस दिक्कत की वजह से डिवाइस को हाईजैक किया जा सकता है। इस दिक्कत की वजह से आईफोन यूजर्स के WiFi नेटवर्क का इस्तेमाल करके हैकर्स iPhone में सेंध लगा सकते हैं।
इस दिक्कत का पता लगने के बाद एप्पल ने अपने यूजर्स को iPhone के एयरप्ले फीचर को डिसेबल करने की एडवाइजरी जारी की है। इस दिक्कत को रिसर्चर्स ने AirBorne सिक्योरिटी फ्लो का नाम दिया है। एयरबोर्न में कुल 23 सिक्योरिटी फ्लो का पता चला है, जो एप्पल सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट किट (SDK) की करप्ट फाइल्स की वजह से डिवाइस का एक्सेस अन्य कंपोनेंट्स को दे सकता है। इस दिक्कत की वजह से बिना यूजर की जानकारी के हैकर्स उनके आईफोन में सेंध लगा सकते हैं।
AirPlay कैसे करें ऑफ?
Apple इस दिक्कत को दूर करने के लिए सॉफ्टवेयर पैच जारी कर सकता है। यूजर्स को अपने आईफोन को लेटेस्ट साफ्टवेयर के साथ अपडेट करना होगा। इससे पहले यूजर्स अपने iPhone में AirPlay को डिसेबल कर सकते हैं।
इसके लिए यूजर्स को सबसे पहले अपने iPhone की सेटिंग्स में जाना होगा।
इसके बाद General पर टैप करके AirPlay को सर्च करना होगा।
फिर AirPlay रिसीवर को ऑफ करना होगा।
अगर, यूजर चाहे तो अपने AirPlay को पूरी तरह ऑफ करने के बजाय रिस्ट्रिक्ट कर सकते हैं।
इसके लिए यूजर्स को करेंट यूजर ओनली वाले ऑप्शन को ऑन कर सकते हैं। इस तरह से एयरप्ले को रिस्ट्रिक्ट किया जा सकता है। साथ ही, यूजर्स अपने आईफोन में सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करके किसी भी तरह के वायरस को आने से रोक सकते हैं।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News