iPhone SE 3 के मुकाबले इन अपग्रेड्स के साथ आएगा iPhone SE 4, लॉन्चिंग आई नजदीक

0
11
iPhone SE 3 के मुकाबले इन अपग्रेड्स के साथ आएगा iPhone SE 4, लॉन्चिंग आई नजदीक

iPhone SE 4 की लॉन्चिंग नजदीक आ गई है. पूरी उम्मीद है कि इसे 19 फरवरी को लॉन्च कर दिया जाएगा. यह iPhone SE 3 की जगह लेगा और इसमें कई बड़े अपग्रेड मिलने वाले हैं. यह न सिर्फ डिजाइन में बदलाव के साथ लॉन्च होगा, बल्कि इसमें हार्डवेयर अपग्रेड भी मिलेगा, जिससे इसमें लेटेस्ट आईफोन जैसी कैपेबिलिटीज मिलेंगी. आइए जानते हैं कि iPhone SE 4 में iPhone SE 3 के मुकाबले क्या-क्या बदलाव मिलने जा रहे हैं.
लुक में होगा बड़ा बदलाव
iPhone SE 3 पुराने डिजाइन के साथ बेचा जा रहा है. नए SE आईफोन में यहां बड़ा बदलाव होने जा रहा है. अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक,  iPhone SE 4 का लुक आईफोन 14 जैसा होगा और इसे मेटल-ग्लास सैंडविच डिजाइन मिलेगा. यह USB-C पोर्ट के साथ आएगा और इसमें म्यूट स्विच की जगह आईफोन 16 की तरह एक्शन बटन मिलेगी. नया आईफोन टचआईडी की जगह फेसआईडी के साथ आएगा.
दमदार होगा सिंगल कैमरा
2022 में लॉन्च हुए iPhone SE 3 में 12MP का मेन कैमरा मिलता है. इसके मुकाबले iPhone SE 4 में 48MP का रियर कैमरा होगा, जो डॉल्बी विजन में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ आएगा. इसका फ्रंट कैमरा 12MP का होगा. 
डिस्प्ले भी होगा बड़ा
iPhone SE 3 के 4.7 इंच के मुकाबले iPhone SE 4 में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले मिलेगा. इसकी क्वालिटी आईफोन 14 के डिस्प्ले के बराबर होगी. पुराने आईफोन के मुकाबले में इसमें पतले बैजल्स होंगे. हालांकि, इसमें मेनस्ट्रीम आईफोन की तरह डायनामिक आईलैंड का फीचर नहीं होगा.
लेटेस्ट चिपसेट से होगा लैस
iPhone SE 4 में बड़ा अपग्रेड चिपसेट को लेकर भी होगा और इसे Apple की लेटेस्ट 3nm A18 चिप से लैस किया जाएगा. आईफोन 16 में भी यही चिपसेट मिलता है. इस वजह से इसमें ऑन-डिवाइस AI कैपेबिलिटीज इंटीग्रेट की जा सकेंगी. इसमें ऐपल इंटेलीजेंस के सारे फीचर मिलने की उम्मीद है. यह कम से कम 8 GB RAM के साथ आ सकता है. 
क्या रह सकती है कीमत?
कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत में iPhone SE 4 की कीमत 49,900 रुपये से शुरू हो सकती है. हालांकि, कंपनी की तरफ से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. लॉन्चिंग के तुरंत बाद इसके लिए प्री-ऑर्डर शुरू हो जाएंगे. इसकी बिक्री भी जल्द शुरू होने की उम्मीद है.

इस बार मोबाइल पर IPL देखने के लिए चुकाने होंगे पैसे, फ्री में देखने हैं सारे मैच तो करें यह रिचार्ज

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here