iPhone SE 4 का First Look देखकर फैंस हुए खुश, मिलेगा यह खास फीचर – India TV Hindi

Must Read

Image Source : FILE
आईफोन एसई 4

iPhone SE 4 जल्द ग्लोबल मार्केट में एंट्री मारने वाला है। एप्पल का यह अफोर्डेबल आईफोन पिछले कुछ महीने से चर्चा में है। कंपनी ने 2022 के बाद से SE सीरीज वाले आईफोन को लॉन्च नहीं किया है, जिसकी वजह से फैंस के बीच इसके बारे में उत्सुकता बनी हुई है। सामने आ रही रिपोर्ट की मानें तो एप्पल का यह अफोर्डेबल आईफोन इस साल अप्रैल में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी की तरफ से इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी अभी शेयर नहीं की गई है। iPhone SE 4 के कई रेंडर पहले भी सामने आ चुके हैं। हाल में आए इसके डिटेल्ड रेंडर में फोन का डिजाइन रिवील हुआ है।

आया फर्स्ट लुक

iPhone SE 4 के फ्रेश रेंडर को Evan Blass ने हाल ही में शेयर किया है। इसमें फोन के फ्रंट पैनल का डिजाइन रेगुलर iPhone 15 की तरह दिखाई देता है, जिसका मतलब है कि अफोर्डेबल आईफोन SE में भी डायनैमिक आईलैंड वाला डिस्प्ले मिल सकता है। एप्पल ने डायनैमिक आईलैंड फीचर को iPhone 14 Pro सीरीज में दिया था। यह पहला SE मॉडल होगा, जिसमें नॉच वाला फीचर नहीं दिया जाएगा। साथ ही, iPhone SE 4 में A18 या A17 Pro Bionic चिप दिया जा सकता है। ऐसे में यूजर्स को AI फीचर भी मिलने की उम्मीद है।

Image Source : EVAN BLASSआईफोन एसई

एप्पल अपने इस अपकमिंग आईफोन में होम बटन पहली बार हटा सकता है। इसके अलावा यूजर्स के एज-टू-एज डिस्प्ले और फेस आईडी का एक्सपीरियंस मिल सकता है। एप्पल आईफोन एसई 4 में यूजर्स को बेजललेस डिजाइन वाला डिस्प्ले मिलेगा। साथ ही, नीचे दिए गए मोटे चिन वाले बेजल से भी छुटकारा मिल सकता है। iPhone SE 4 के बैक में सिंगल कैमरा मिल सकता है। इसमें कंपनी 48MP का प्राइमरी कैमरा देगी। अब तक लॉन्च हुए किसी भी SE मॉडल के मुकाबले यह सबसे तगड़ा कैमरा सेटअप होगा। फोन की बैटरी से लेकर अन्य हार्डवेयर अपग्रेड्स भी देखने को मिल सकते हैं।

एप्पल आईफोन में इस्तेमाल होने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम iOS के लेटेस्ट वर्जन के बारे में नई जानकारी ऑनलाइन सामने आई है। iOS 19 में एप्पल Android वाले कुछ फीचर्स का इस्तेमाल कर सकता है। नए ऑपरेटिंग सिस्टम में यूजर्स को इसके बाद नया इंटरफेस समेत कई नए फीचर्स मिल सकते हैं।

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -