Image Source : FILE
आईफोन एसई 4 (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Apple ने अपने नए प्रोडक्ट की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। कंपनी के CEO टिम कुक ने आधिकारिक X हैंडल से इस बात की जानकारी दी है। एप्पल का यह नया इवेंट अगले सप्ताह आयोजित किया जाएगा। इसमें लंबे समय से इंतजार किए जाने वाला iPhone SE 4 पेश किया जा सकता है। इसके अलावा M4 MacBook Air को भी इस इवेंट में उतारा जाएगा। एप्पल के अफोर्डेबल iPhone SE की लॉन्च को लेकर पिछले दिनों भी खबर सामने आई थी, जिसमें यह दावा किया गया था कि अगले सप्ताह इसे ग्लोबली पेश किया जाएगा। iPhone SE 4 के साथ iPad 11 (2025) और Apple Vision Pro को भी पेश किया जा सकता है।
लॉन्च डेट कंफर्म
Apple CEO टिम कुक ने अपने इस अपकमिंग इवेंट की डिटेल शेयर की है। X पर किए पोस्ट में टिम कुक ने एप्पल इवेंट की डेट कंफर्म करते हुए कहा, ‘एप्पल के नए प्रोडक्ट के लिए तैयार रहें। इसे बुधवार 19 फरवरी को पेश किया जाएगा।’ iPhone SE का पिछला मॉडल 2022 में लॉन्च किया गया था। पिछले 3 साल से एप्पल फैंस अफोर्डेबल iPhone का इंतजार कर रहे हैं।
iPhone SE 4 के संभावित फीचर्स
नया iPhone SE 4 लेटेस्ट A18 Bionic चिपसेट, Apple Intelligence समेत कई दमदार फीचर्स और इंप्रूव्ड डिजाइन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। पिछले दिनों iPhone SE 4 का फ्रेश रेंडर Evan Blass ने शेयर किया था। इसमें फोन के फ्रंट पैनल का डिजाइन रेगुलर iPhone 15 की तरह दिखाई देता है, जिसका मतलब है कि अफोर्डेबल आईफोन SE में भी डायनैमिक आईलैंड वाला डिस्प्ले मिल सकता है। एप्पल ने डायनैमिक आईलैंड फीचर को iPhone 14 Pro सीरीज में दिया था। यह पहला SE मॉडल होगा, जिसमें नॉच वाला फीचर नहीं दिया जाएगा।
एप्पल अपने इस अपकमिंग आईफोन में होम बटन पहली बार हटा सकता है। इसके अलावा यूजर्स के एज-टू-एज डिस्प्ले और फेस आईडी का एक्सपीरियंस मिल सकता है। एप्पल आईफोन एसई 4 में यूजर्स को बेजललेस डिजाइन वाला डिस्प्ले मिलेगा। साथ ही, नीचे दिए गए मोटे चिन वाले बेजल से भी छुटकारा मिल सकता है। iPhone SE 4 के बैक में सिंगल कैमरा मिल सकता है। इसमें कंपनी 48MP का प्राइमरी कैमरा देगी। अब तक लॉन्च हुए किसी भी SE मॉडल के मुकाबले यह सबसे तगड़ा कैमरा सेटअप होगा।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News