iPhone के करोड़ों यूजर्स की मौज, फोन का चोरी होना नामुमकिन! आया खास सिक्योरिटी फीचर – India TV Hindi

Must Read

Image Source : FILE
iPhone

iPhone के करोड़ों यूजर्स के लिए खास सिक्योरिटी फीचर आ रहा है। यह फीचर आईफोन के डेटा चोरी होने से बचाएगा। इस फीचर को हाल ही में iOS 18.1 में जोड़ा गया है, जो कुछ यूजर्स को रिसीव हुआ है। इस फीचर को कुछ iPhone मॉडल में देखा गया है। यह सिक्योरिटी फीचर लंबे समय तक फोन लॉक रहने पर डिवाइस को ऑटोमैटिकली रीबूट कर देता है, जिसकी वजह से फोन की सिक्योरिटी को बाईपास करना बेहद मुश्किल हो जाता है।

नया सिक्योरिटी फीचर

रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी पुलिस डिपार्टमेंट ने फॉरेंसिक जांच में रखे कुछ आइफोन मॉडल को बार-बार Reboot यानी रिस्टार्ट होते हुए पाया। अपने आप से रीबूट होने की वजह से फोन की सिक्योरिटी को बाईपास करना मुश्किल हो गया। 404 Media की रिपोर्ट की मानें तो अपने आप बार-बार रीबूट होने की वजह से डिवाइस को अनलॉक करने में दिक्कत आई। इस वजह से सीज किए हुए आईफोन की जांच करने में पुलिस डिपार्टमेंट को दिक्कत आई।

मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि मिशिगन पुलिस ने अपने डॉक्यूमेंट में बताया कि Apple ने इस फीचर को हाल ही में जोड़ा है, ताकि फोन को रीबूट होने का सिग्नल अन्य डिवाइस से मिले। हालांकि, एक सिक्योरिटी रिसर्चर ने iOS 18.2 के कोड में Inactivity Reboot सिक्योरिटी फीचर को डिस्कवर किया है। इस फीचर को खास तौर पर इस तरह से डिजाइन किया गया है कि फोन अगर लंबे समय तक अनलॉक नहीं हुआ है, तो अपने आप रीबूट होने लगेगा।

डेटा चोरी होना नामुमकिन!

इस सिक्योरिटी फीचर के आने के बाद अगर आइफोन चोरी भी हो गया तो वो एक डिब्बा बनकर रह जाएगा। एप्पल का यह फीचर फोन को अनलॉक होने नहीं होने देगा, जिसकी वजह से इसके डेटा चोरी होने की संभावना कम होती है। एप्पल दो तरह से यूजर डेटा को एनक्रिप्ट करता है। डिवाइस के फर्स्ट अनलॉक से पहले और डिवाइस के फर्स्ट अनलॉक के बाद के डेटा को एनक्रिप्ट कर दिया जाता है। 

हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब एप्पल ने अपने आईफोन के लिए कोई सिक्योरिटी फीचर रिलीज किया है। कंपनी ने अपने iPhone में USB डिबगिंग को बाई डिफॉल्ट डिसेबल कर दिया है, जिसकी वजह से फोन के डेटा को USB के जरिए एक्सेस नहीं किया जा सकता है।

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -