Image Source : फाइल फोटो
अमेजन ने आईफोन के दाम में की बड़ी कटौती।
आज से कुछ सालों पहले तक आईफोन खरीदने के लिए कई बार सोचना पड़ता था। इतना ही नहीं ज्यादातर लोग आईफोन खरीदने के लिए दिवाली और होली जैसे बड़े त्यौहार का इंतजार करते थे, ताकि सेल ऑपर में प्रीमियम आईफोन को डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सके। लेकिन अब समय बदल चुका है। अब ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म आए दिन आईफोन्स पर डिस्काउंट ऑफर देते रहते हैं जिससे सपनो का आईफोन खरीदना बेहद आसान हो चुका है।
अगर आप आईफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए शानदार मौका है। अगर आपका बजट कम है लेकिन आपको आईफोन लेना है तो इस समय आप iPhone 13 को प्रीमियम एंड्रॉयड स्मार्टफोन की कीमत से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। दिग्गज ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन ने iPhone 13 की कीमत में अब तक की सबसे बड़ी कटौती कर दी है। इस समय आप इसे सिर्फ 20 हजार रुपये की रेंज में खरीद सकते हैं।
iPhone 13 भले ही कुछ सालों पुराना स्मार्टफोन है लेकिन आज भी यह मिड रेंज फ्लैगशिप एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स से कहीं बेहतर है। इसमें आपको शानदार कैमरा सेटअप और दमदार चिपसेट मिलता है जिससे आप डेली रूटीन वर्क के साथ साथ गेमिंग जैसे हैवी टास्क भी कर सकते हैं।
Amazon में आईफोन 13 इस समय 59,900 रुपये की कीमत पर लिस्ट है। अमेजन बिना किसी सेल ऑफर के इस पर ग्राहकों को अभी 25% का डिस्काउंट दे रहा है। इस ऑफर के साथ आप इसे सिर्फ 44,999 रुपये में खरीद सकते हैं। कंपनी ग्राहकों को इस आईफोन पर 1349 रुपये का कैशबैक ऑफर भी दे रहा है।
अब आपको बताते हैं कि कैसे आप iPhone 13 को 20 हजार रुपये के प्राइस में खरीदकर घर ले जा सकते हैं। बता दें कि अमेजन इस समय बॉयर्स को इस फोन पर 22,800 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दे रहा है। अगर आप पुराने फोन को एक्सचेंज करा कर पूरी वैल्यू हासिल कर लेते हैं तो आप इसे सिर्फ 20,820 रुपये में खरीदकर घर ले जा सकते हैं। आपको यह ध्यान रखना होगा कि एक्सचेंज वैल्यू आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगी।
iPhone 13 के स्पेसिफिकेशन्स
iPhone 13 को 2021 में लॉन्च किया गया था। इसमें भी आपको iPhone 16 की तरह एल्यूमिनियम फ्रेम दिया गया है।
पानी और धूल से सुरक्षित रखने के लिए इसमें IP68 रेटिंग दी गई है।
कंपनी ने इसमें 6.1 इंच की सुपर रेटिना डिस्प्ले दी है जिसमें 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
परफॉर्मेंस के लिए इस आईफोन में कंपनी ने Apple A15 Bionic चिपसेट दिया है।
Apple ने इसमें 4GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज उपलब्ध कराई है।
फोटोग्राफी के लिए डुअल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 12+12 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
iPhone 13 को पॉवर देने के लिए इसमें 3240mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो कि 15W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News