Apple इस साल अपनी iPhone 17 सीरीज लॉन्च करने जा रही है. इस सीरीज में iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max मॉडल लॉन्च होंगे. इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा पतले डिजाइन के कारण iPhone 17 Air और फीचर्स के कारण iPhone 17 Pro Max की हो रही है, लेकिन iPhone 17 भी कई बड़ी अपग्रेड्स के साथ लॉन्च होने वाला है. आइए जानते हैं कि इसमें iPhone 16 के मुकाबले क्या-क्या अपग्रेड्स मिलने वाली हैं.
बड़ी होगी स्क्रीन
ऐसे कयास हैं कि iPhone 17 में बड़ी स्क्रीन मिल सकती है. दरअसल, कंपनी इस बार प्लस मॉडल की जगह एयर मॉडल उतार रही है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि iPhone 17 की स्क्रीन का साइज 6.1 इंच से बढ़ाकर 6.3 इंच किया जा सकता है.
ProMotion डिस्प्ले
अभी तक ProMotion डिस्प्ले केवल प्रो मॉडल्स में दिया जाता था, लेकिन इस बार ऐपल iPhone 17 सीरीज के सारे मॉडल्स में 120Hz ProMotion डिस्प्ले देगी. इससे स्क्रॉलिंग का मजा बढ़ेगा और वीडियो प्लेबैक भी बेहतर होगा. आईफोन 16 के मुकाबले आईफोन 17 में यह बड़ा बदलाव होगा.
A19 चिप
लीक्स के अनुसार, iPhone 17 सीरीज को ऐपल की नई A19 चिप से लैस किया जाएगा. प्रो मॉडल को एडवांस्ड A19 Pro चिपसेट दिया जाएगा. इसका मतलब है आईफोन 17 समेत सीरीज के दूसरे मॉडल की परफॉर्मेंस और एफिशिएंसी में शानदार सुधार देखने को मिलेगा. नई चिप के कारण फोन की स्पीड भी बेहतर होगी और यूजर्स को लंबी बैटरी लाइफ मिलेगी.
नई Wi-Fi 7 चिप
सितंबर में लॉन्च होने वाली आईफोन 17 सीरीज में ऐपल की कस्टम Wi-Fi 7 चिप दी जा सकती है. यह फास्टर स्पीड, कम लैटेंसी और बेहतर एफिशिएंसी को सपोर्ट करेगी. वायरलेस कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए इसमें Bluetooth 5.3 भी दिया जा सकता है.
24MP का सेल्फी कैमरा
आईफोन 17 में एक बड़ा बदलाव फ्रंट कैमरा के तौर पर देखने को मिलेगा. आगामी सीरीज के सभी मॉडल में 12 की जगह 24MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा. इसका मतलब है कि यूजर्स अब रियर कैमरे की तरह फ्रंट कैमरे से भी शानदार क्वालिटी वाले फोटो ले सकेंगे.
क्रिएटर्स की होगी मौज, अब YouTube Shorts पर मिलेंगे ज्यादा व्यूज, होने जा रहा यह बदलाव
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News