एपल हर साल अपने नए आईफोन के साथ कुछ न कुछ खास लेकर आता है और अब बारी है iPhone 17 सीरीज की. इस सीरीज का हिस्सा रहने वाला iPhone 17 Pro अभी से चर्चाओं में बना हुआ है. जहां iPhone 16 Pro हाल ही में लॉन्च हुआ था, वहीं अब अगली पीढ़ी के फोन को लेकर कई नई बातें सामने आ रही हैं, खासकर कैमरा और डिजाइन को लेकर.
तो आइए जानते हैं, आखिर iPhone 17 Pro में ऐसा क्या खास हो सकता है जो इसे iPhone 16 Pro से बनाएगा अलग
कैमरा डिजाइन में बड़ा ट्विस्ट
iPhone 17 Pro में कैमरे का जो नया डिज़ाइन लीक हुआ है, वो काफी हटकर है. iPhone 16 Pro में कैमरा सेटअप पीछे ऊपर की तरफ कोने में होता है, लेकिन नए मॉडल में कैमरा बैक पैनल पर पूरे चौड़ाई में फैला हुआ दिख रहा है. यह डिजाइन कुछ-कुछ गूगल पिक्सल सीरीज की याद दिलाता है, लेकिन एप्पल का टच इसमें साफ नजर आता है.
हालांकि, कैमरा, फ्लैश और सेंसर के बीच थोड़ी खाली जगह भी नजर आई है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी इस बार कैमरा टेक्नोलॉजी में कोई बड़ा चौंकाने वाला बदलाव करने की तैयारी में है.
बॉडी और बटन पहले जैसे, लेकिन हल्का हो सकता है फोन
फोन के बाकी हिस्से लगभग वैसे ही रहेंगे जैसा हमने iPhone 16 Pro में देखा था, जैसे वॉल्यूम बटन, पावर बटन और एक्शन बटन. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इस बार फोन की बॉडी में एल्यूमिनियम का इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे डिवाइस हल्का महसूस हो सकता है. साथ ही, इसकी कीमत में भी थोड़ा अंतर आ सकता है.
कैमरा क्वालिटी में जबरदस्त सुधार
अब बात करते हैं कैमरा परफॉर्मेंस की, जो इस बार सबसे बड़ा आकर्षण बन सकता है. माना जा रहा है कि फ्रंट कैमरा 24MP का हो सकता है, जो कि मौजूदा मॉडल से कहीं ज्यादा दमदार होगा. वहीं, पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप रहने की उम्मीद है, जिसमें 48MP का मुख्य कैमरा, अल्ट्रा-वाइड कैमरा और ज़ूम लेंस शामिल हो सकते हैं.
यह कहना गलत नहीं होगा कि iPhone 17 Pro का कैमरा फोटोग्राफी के शौकीनों को खासा लुभा सकता है.
क्या वाकई कैमरा मचाएगा धूम?
अब तक सामने आई जानकारियों के अनुसार, iPhone 17 Pro का सबसे बड़ा बदलाव इसके कैमरा डिजाइन और परफॉर्मेंस में हो सकता है. अगर ये लीक्स सही साबित हुए, तो यह फोन प्रोफेशनल फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए एक नया ऑप्शन बन सकता है.
हालांकि, यह सब अभी सिर्फ अफवाहों और लीक पर आधारित है. असली तस्वीर तो तभी सामने आएगी जब एपल खुद इसका पर्दाफाश करेगा, जो कि सितंबर में संभव है.
अगर आप iPhone 16 Pro के यूजर हैं, तो iPhone 17 Pro आपको खासतौर पर कैमरा के मामले में एक नया अनुभव दे सकता है. बाकी चीजें काफी हद तक पुरानी होंगी, लेकिन कैमरा में जो बदलाव देखने को मिल रहे हैं, वो इस बार का सबसे बड़ा हाइलाइट साबित हो सकता है.
इसी प्राइस में इस फोन के बारे में भी जान लीजिये
Samsung का फ्लैगशिप फोन Galaxy S24 Ultra एक पावरफुल परफॉर्मर है. इसकी कीमत लगभग 1,30,000 से शुरू होती है. इसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा, Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट और 6.8 इंच की QHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है. साथ ही, इसमें S Pen सपोर्ट भी मिलता है जो इसे प्रोफेशनल यूजर्स के लिए और भी खास बनाता है. लंबी बैटरी लाइफ, शानदार डिस्प्ले और कैमरा क्वालिटी इसे iPhone 16 Pro का सीधा मुकाबला बनाते हैं.
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News