Image Source : FILE
आईफोन 17 एयर (प्रतीकात्मक तस्वीर)
iPhone 17 Air से जुड़ी एक नई जानकारी सामने आई है, जिसमें फोन की कीमत से लेकर प्रोडक्शन से संबंधित डिटेल्स शामिल हैं। एप्पल के इस सबसे पतले आईफोन को अगले साल सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है। iPhone 17 Air के बारे में पिछले कुछ समय से कई खबरें सामने आ चुकी हैं, जिनमें फोन के डिजाइन से लेकर फीचर्स तक शामिल हैं। इसके अलावा एप्पल के फोल्डेबल iPhone और iPad को लेकर भी जानकारी सामने आई है।
iPhone 17 Air की कितनी होगी कीमत?
iPhone 17 Air के बारे में अमेरिकी मीडिया वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक, यह आईफोन कंपनी के प्रो मॉडल के मुकाबले सस्ता होगा। इसकी कीमत स्टैंडर्ड और प्रो मॉडल के बीच में रखी जा सकती है। हाल में लॉन्च हुए iPhone 16 Pro की शुरुआती कीमत 999 डॉलर यानी करीब 96,000 रुपये है। iPhone 17 Air की कीमत iPhone 16 Plus के करीब हो सकती है यानी इसे 900 डॉलर या 89,900 रुपये की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।
Digitimes की रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 17 Air का फेज प्रोडक्शन Foxconn में शुरू हो गया है। कंपनी जल्द ही इसका मास प्रोडक्शन शुरू कर सकती है। NPI यानी न्यू प्रोडक्शन फेज में एप्पल और इसके सप्लायर्स डिजाइन और मैन्युफेक्चरिंग प्रोसेस के लिए मिलकर काम करेंगे। इसके बाद प्रोटोटाइप टेस्टिंग, सप्लायर क्वालिफिकेशन, मैन्युफेक्चरिंग प्रोसेस डेवलपमेंट की तैयारी की जाएगी।
iPhone 17 Air के बारे में पहले आई लीक रिपोर्ट्स की मानें तो एप्पल का यह आईफोन एक स्पीकर, e-SIM सपोर्ट, 48MP सिंगल कैमरा और इन-हाउस 5G मॉडल के साथ लॉन्च हो सकता है। कंपनी इसे पतला बनाने के लिए फिजिकल सिम कार्ड का इस्तेमाल नहीं करेगी। हालांकि, इसकी वजह से इसे चीन में बैन बी किया जा सकता है।
फोल्डेबल iPhone और iPad
एप्पल के फोल्डेबल डिवाइस की बात करें तो कंपनी 2026 में अपना पहला फोल्डेबल आईफोन लॉन्च कर सकती है। वहीं, फोल्डेबल iPad को 2028 में कमर्शियली उतारा जा सकता है। कंपनी ने अपने फोल्डेबल डिवाइस को हिंज मैकेनिज्म में आ रही तकनीकी दिक्कतों की वजह से काफी डिले कर दिया है। फोल्डेबल आईफोन का डिस्प्ले मौजूदा Pro Max मॉडल के मुकाबले बड़ा होगा। वहीं, फोल्डेबल आईपैड में 19 इंच की स्क्रीन दी जा सकती है।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News