iPhone 16 से कितना अलग है iPhone 16e? खरीदने से पहले जानिए हर डिटेल

Must Read

iPhone 16e vs iPhone 16: Apple ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार iPhone 16e को लॉन्च कर दिया है. यह iPhone 16 लाइनअप का एक किफायती वर्जन है. हालांकि, इसके कई फीचर्स आईफोन 16 के बराबर हैं, लेकिन दोनों के बीच कई अंतर भी है. अगर आप आईफोन 16 या आईफोन 16e में से कोई एक नया आईफोन खरीदना चाह रहे हैं तो इन अंतर के बारे में जान लेना जरूरी है. 
iPhone 16 और iPhone 16e में हैं ये अंतर
iPhone 16 में डायनामिक आईलैंड है, जबकि नए आईफोन की डिस्प्ले में नॉच दिया गया है. इन दोनों आईफोन का डिस्प्ले साइज बराबर है, लेकिन iPhone 16e की पीक ब्राइटनेस थोड़ी कम है. iPhone 16e में ग्लास बैक दिया गया है, जबकि iPhone 16 में कलर इन्फ्यूज्ड ग्लास बैक मिलता है. iPhone 16 में मिलने वाले कैमरा कंट्रोल और 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा iPhone 16e में गायब है. आईफोन 16 में ऑप्टिकल जूम के तीन ऑप्शन हैं, वहीं नए मॉडल में इसके लिए दो ही ऑप्शन दिए गए हैं. नया मॉडल केवल व्हाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च हुआ है, जबकि आईफोन 16 के ज्यादा कलर ऑप्शन मौजूद हैं.
iPhone 16e में नहीं मिलती MagSafe चार्जिंग
iPhone 16e में 7.5W तक की Qi वायरलेस चार्जिंग मिलती है, जबकि आईफोन 16 में 15W Qi2 वायरलेस चार्जिंग मिलती है. आईफोन 16 25W तक MagSafe‌ वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है और यह MagSafe‌ केस, वॉलेट और वायरलेस चार्जर आदि के साथ कंपेटिबल है, लेकिन iPhone 16e में ये फीचर्स नहीं मिलते. iPhone 16e को भले ही A18 (4-core GPU) चिपसेट दिया गया है, लेकिन यह आईफोन के 5-core GPU के सामने कमजोर पड़ जाता है. मॉडम की बात करें तो किफायती मॉडल में ऐपल का इनहाउस C1 मॉडम मिलता है, जबकि आईफोन 16 में Snapdragon X75 मॉडम दिया गया है. iPhone 16e में Wi‑Fi 6 कनेक्टिविटी मिलती है, जबकि आईफोन 16 Wi-Fi 7 कनेक्टिविटी के साथ आता है.
कीमत में है इतना अंतर
भारत में iPhone 16e के 128GB वेरिएंट के लिए 59,900 रुपये चुकाने होंगे. वहीं iPhone 16 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये है. iPhone 16e उन ग्राहकों के लिए सही फोन हो सकता है, जिन्हें अल्ट्रा-वाइड कैमरा, कैमरा कंट्रोल और Wi-Fi 7 जैसे फीचर्स की जरूरत नहीं पड़ती, लेकिन MagSafe‌, ब्राइटर डिस्प्ले, डायनामिक आईलैंड और अधिक कैमरा फीचर्स की तलाश वाले ग्राहकों को यह नया मॉडल किफायती होने के बावजूद निराश कर सकता है.

सबसे कमजोर Password की लिस्ट हुई जारी, अगर आप भी रखते हैं ये पासवर्ड तो तुरंत करें चेंज, बड़े नुकसान का खतरा

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -