भारत में iPhone 16e की बिक्री शुरू हो गई है. यह ऐपल का सबसे नया और किफायती आईफोन है. इसे 19 फरवरी को लॉन्च किया गया था और 21 फरवरी से इसके लिए प्री-ऑर्डर शुरू हो गए थे. दमदार चिपसेट और एक्शन बटन समेत कई कारणों से यह आईफोन शानदार पेशकश है तो एक कारण ऐसा भी है, जिसके चलते लोग इससे थोड़ा दूर जा सकते हैं. आइए, जानते हैं कि इसे खरीदने और न खरीदने के क्या-क्या कारण हैं.
iPhone 16e को खरीदने का पहला कारण
ऐपल ने iPhone 16e को एक मॉडर्न लुक दिया है. मोटे बेजल्स और होम बटन को हटाकर इसे फुल डिस्प्ले डिजाइन दिया गया है. इस लेटेस्ट आईफोन में 6.1 इंच का डिस्प्ले मिलता है और इसमें टच आईडी को फेसआईडी से रिप्लेस किया गया है. प्रीमियम फील के लिए इसे एल्युमिनियम फ्रेम से लैस किया गया है. डस्ट और वाटर रजिस्टेंस के लिए इसे IP67 रेटिंग मिली है.
दूसरा कारण
iPhone 16e को खरीदने का दूसरा कारण इसमें मिलने वाला दमदार चिपसेट है. इसे A18 चिपसेट से लैस किया गया है. यही चिपसेट आईफोन 16 सीरीज में दिया गया है. 8GB RAM और 4-core GPU के साथ यह हैवी गेमिंग को भी आसानी से हैंडल कर सकता है. इसकी बैटरी को लेकर भी ऐपल का बड़ा दावा है. कंपनी का कहना है कि यह 26 घंटे का वीडियो प्लेबैक और 90 घंटे का ऑडियो प्लेबैक देती है.
तीसरा कारण
मॉडर्न आईफोन की एक बड़ी पहचान ऐपल इंटेलीजेंस फीचर्स है. iPhone 16e इन फीचर्स को पूरी तरह सपोर्ट करता है. कंपनी का कहना है कि iPhone 16e को ऐपल इंटेलीजेंस के लिए बनाया गया है. इसमें AI बेस्ड कई कैपेबिलिटी मिलती हैं, जो आईफोन को अधिक पावरफुल और मददगार बनाती है. इसमें सिरी और राइटिंग टूल में ChatGPT को इंटीग्रेट किया गया है, जिससे यह कई जटिल सवालों के जवाब दे सकता है.
चौथा कारण
iPhone 16e को खरीदने का चौथा कारण इसमें मिलने वाली एक्शन बटन है. दरअसल, ऐपल ने आईफोन 16 लाइनअप की तरह iPhone 16e में भी एक्शन बटन शामिल की है. यह कैमरा, विजुअल इंटेलीजेंस और फ्लैशलाइट समेत कई फीचर्स की क्विक एक्सेस देती है. इसकी फंक्शनलिटी यूजर्स को कई सुविधा देती है.
इस कारण iPhone 16e से दूर जा सकते हैं लोग
iPhone 16e के शानदार लुक और दमदार फीचर्स के बावजूद एक ऐसा कारण है, जिसके चलते लोग इससे दूरी बना सकते हैं. यह कारण है इसकी प्राइसिंग. लॉन्च से पहले अनुमान था कि इसकी कीमत 50,000 रुपये से कम रह सकती है, लेकिन ऐपल ने इसकी शुरुआती कीमत 59,900 रुपये रखी है. इसलिए कुछ लोगों का मानना है कि थोड़ा और पैसा लगाकर आईफोन 16 लिया जा सकता है, जो इससे बेहतर फीचर्स के साथ आता है. ऐसे में ज्यादा कीमत एक ऐसा कारण हो सकता है, जिसकी वजह से लोग iPhone 16e को पसंद नहीं करेंगे.
LinkedIn पर नौकरी ढूंढने वाले हो जाएं सावधान! यह गलती कर ली तो अकाउंट हो जाएगा खाली, हैकर्स की है नजर
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News