Apple ने iPhone 16 लाइनअप में एक नया और किफायती वेरिएंट जोड़ दिया है. बीती रात कंपनी ने iPhone 16e को लॉन्च किया है. पिछले काफी समय से इसे लेकर कयास लगाए जा रहे थे. कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि ऐपल इसकी कीमत कम रख सकती है और लोग भी इसे हाथों-हाथ लेंगे, लेकिन इसकी कीमत को देखकर कई लोगों को निराशा हाथ लगी है. आइए जानते हैं कि सोशल मीडिया पर लोग इसे लेकर क्या कह रहे हैं.
कीमत को लेकर खुश नहीं हैं यूजर्स
ऐपल ने iPhone 16e की शुरुआती कीमत 599 अमेरिकी डॉलर और भारत में 59,900 रुपये रखी है. इस कीमत को लेकर लोग खुश नहीं हैं. पहले उम्मीद की जा रही थी कि इस फोन की शुरुआती कीमत 50,000 रुपये से कम रह सकती है, लेकिन महंगी कीमत ने लोगों को निराश कर दिया है. एक्स पर @imparkerburton नामक यूजर ने लिखा कि iPhone 16e एक बजट फोन नहीं है. @AdamJMatlock नामक यूजर ने मजाक करते हुए लिखा कि iPhone 16e इसलिए महंगा है क्योंकि इसके साथ एक दर्जन अंडे फ्री मिल रहे हैं. एक्स पर @TechKhaled_ नामक एक और यूजर ने अपने आईफोन 13 की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि उनके पास 3 साल पहले लॉन्च हुआ पुराना आईफोन है, जो 16e से बेहतर है. @nikhilwadx का कहना है कि इसे किफायत फोन नहीं कहना चाहिए. यह 2025 का सबसे बड़ा जोक है. कई अन्य यूजर्स का कहना है कि अगर इसकी कीमत कम होती है तो यह एक शानदार चॉइस हो सकता था.
Middle class people trying to buy iPhone 16e 😭pic.twitter.com/ArSa4LG7Ky
— MR⚕️ (@MagicalRashford) February 19, 2025
Me reacting to the Apple IPhone 16E pic.twitter.com/ihEMqteJg9
— Flossy Carter (@FlossyCarter) February 19, 2025
iPhone 16e के फीचर्स और कीमत
iPhone 16e में 6.1-इंच की OLED स्क्रीन दी गई है. यह आईफोन 16 की तरह A18 चिपसेट से लैस है और Apple Intelligence फीचर्स को सपोर्ट करता है. इसमें 48 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा और एक प्रोग्रामेबल एक्शन बटन दिया गया है. भारत में iPhone 16e के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 59,900 रुपये, 256GB वेरिएंट की कीमत 69,900 रुपये और 512GB वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये रखी गई है.
iPhone 16 से कितना अलग है iPhone 16e? खरीदने से पहले जानिए हर डिटेल
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News