iPhone SE 4 नहीं इस नाम से लॉन्च हुआ Apple का नया आईफोन, Tim Cook का बड़ा सरप्राइज – India TV Hindi

Must Read

Image Source : FILE
आईफोन 16e

Apple के सस्ते आईफोन का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है। कंपनी के सीईओ टिम कुक ने बड़ा सरप्राइज देते हुए इसे नए नाम से पेश किया है। पहले ये खबरें सामने आ रही थी कि एप्पल 19 फरवरी को iPhone SE 4 को लॉन्च करने वाला है, लेकिन कंपनी ने इस फोन को नए नाम और नए फीचर्स के साथ उतारा है। यह फोन 2022 में लॉन्च हुए iPhone SE 3 का अपग्रेड मॉडल होगा। कंपनी ने नए आईफोन में iPhone 16 वाले कई फीचर्स दिए हैं।

Apple CEO टिम कुक ने अपने इस नए आईफोन को iPhone 16e के नाम से पेश किया है। पहले भी ऐसी खबरें साने आई थी कि एप्पल अपनी iPhone SE सीरीज को बंद करके उसे नए नाम से पेश कर सकता है। कंपनी ने यूजर्स को सरप्राइज देते हुए इस नए आईफोन मॉडल को उतारा है। एप्पल सीईओ टिम कुक ने अपने आधिकारिक X हैंडल से इस नए iPhone 16e का वीडियो जारी किया है।

iPhone 16e की कीमत

iPhone 16e को भारत में 59,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह फोन तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 128GB, 256GB और 512GB में आता है। इसके अन्य दो मॉडल की कीमत क्रमशः 69,900 रुपये और 89,900 रुपये है। इस नए आईफोन को 21 फरवरी से प्री-बुक किया जा सकता है। इसकी पहली सेल 28 फरवरी को आयोजित की जाएगी। iPhone 16e को ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।

iPhone 16e के फीचर्स

iPhone 16e में कंपनी ने डुअल सिम कार्ड दिया है, जिसमें एक फिजिकल और एक eSIM का ऑप्शन मिलेगा। यह फोन 6.1 इंच के सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले के साथ आता है, जो 60Hz और 800 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। एप्पल का यह लेटेस्ट आईफोन iOS 18 पर काम करता है। इसमें सिरामिक शील्ड मटीरियल का प्रोटेक्शन दिया गया है।

यह लेटेस्ट आईफोन एप्पल के 3nm A18 Bionic चिप के साथ आता है। सितंबर में लॉन्च हुई iPhone 16 सीरीज में भी यही प्रोसेसर दिया गया है। इस आईफोन में 8GB रैम और 512GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। हालांकि, एप्पल ने इसके रैम की डिटेल रिवील नहीं की है। इसके अलावा यह Apple Intelligence फीचर से लैस होगा।

iPhone 16e के बैक में 48MP का मेन कैमरा मिलता है। यह OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP का कैमरा मिलता है। एप्पल ने अपने इस लेटेस्ट आईफोन में भी एक्शन बटन दिया है। यह आईफोन USB Type C चार्जिंग फीचर के साथ आा है। इसमें फेसआईडी फीचर भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.3, NFC, Wi-Fi 6 जैसे फीचर्स मिलते हैं।

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -