Image Source : APPLE
iPhone 16
iPhone 16 की कीमत में पहली बार इतनी बड़ी कटौती की गई है। इस साल लॉन्च हुए AI फीचर वाले आईफोन को हजारों रुपये सस्ते में खरीद सकते हैं। रिलायंस डिजिटल पर चल रहे ब्लैक फ्राइडे सेल में आईफोन 16 को जबरदस्त डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। अगर, आप अभी भी पुराने iPhone 14 या iPhone 15 खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आप सस्ते में नए वाले iPhone 16 को भी खरीद सकते हैं।
iPhone 16 पर बंपर डिस्काउंट
Relance Digital Black Friday Sale में नए वाले iPhone 16 को लॉन्च प्राइस से 9,000 रुपये सस्ते में घर ला सकते हैं। सितंबर में एप्पल का यह फ्लैगशिप फोन 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुआ था। इस फोन को ब्लैक फ्राइडे सेल में 70,900 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा इस सेल में यूजर्स सस्ते में iPad समेत एप्पल के अन्य प्रोडक्ट्स भी घर ला सकते हैं।
एप्पल का यह लेटेस्ट आईफोन AI फीचर वाले A18 Bionic चिप के साथ आता है। इस नए आईफोन के डिजाइन में कंपनी ने बदलाव किया है। इसमें 6.1 इंच का सुपर रेटिना OLED डिस्प्ले पैनल दिया गया है। फोन का डिस्प्ले डायनैमिक आईलैंड फीचर को सपोर्ट करता है, जिसका रेजलूशन 1179 x 2556 पिक्सल है।
iPhone 16 को तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 128GB, 256GB और 512GB में खरीदा जा सकता है। इसमें 8GB रैम का सपोर्ट मिलता है। लेटेस्ट iOS 18 ऑपरेटिंग सिस्टम वाले इस फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 48MP का मेन और 12MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 12MP कैमरा दिया गया है।
Reliance Digital Black Friday Sale
रिलायंस के ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर होम अप्लायेंस की खरीद पर भी जबरदस्त डिस्काउंट मिलेगा। कंपनी साइड-बाई-साइड रेफ्रिजरेटर्स की खरीद पर 25,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसके अलावा एयर फ्रायर, फ्रंट लोड वाशिंग मशीन, Split AC समेत कई किचन और होम अप्लायेंस प्रोडक्ट पर धांसू ऑफर मिल रहा है। ICICI और IDFC बैंक के कार्ड से कोई भी प्रोडक्ट खरीदने पर 10,000 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। यह सेल 28 नवंबर से लेकर 2 दिसंबर के बीच आयोजित की जा रही है।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News