Image Source : फाइल फोटो
आईफोन 15 की कीमत में आई बड़ी कटौती।
आईफोन खरीदने की प्लानिंग हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। आईफोन को इस समय आप सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। दरअसल कुछ सालों पहले तक जहां आईफोन खरीदने के लिए सेल आने का इंतजार करना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नहीं है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म इस समय ग्राहकों को बिना किसी फेस्टिव सेल के ही आईफोन्स पर तगड़े ऑफर्स दे रहे हैं। फ्लिपकार्ट ने iPhone 15 Plus 256GB की कीमत में बड़ी कटौती की है जिसके बाद आप इसे बेहद सस्ते दाम में खरीद सकते हैं।
Flipkart ने करोड़ों भारतीय ग्राहकों की मौज करा दी है। कंपनी Apple के प्रीमियम आईफोन्स पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर लेकर आया है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म इस समय ग्राहकों को iPhone 13 से लेकर iPhone 16 तक में भारी भरकम छूट दे रहा है। अगर आप महंगे होने की वजह से आईफोन नहीं खरीद पा रहे थे तो अब आपके पास शॉपिंग करने का शानदार मौका है।
iPhone 15 Plus 256GB की धड़ाम हुई कीमत
फ्लिपकार्ट में iPhone 15 Plus 256GB इस समय 89,900 रुपये की कीमत पर लिस्ट है लेकिन अब आपको इसे खरीदने के लिए इतने रुपये खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। फ्लिपकार्ट ने इसकी कीमत में बड़ी कटौती कर दी है। कंपनी ग्राहकों को फ्लैट 12% का डिस्काउंट ऑफर दे रही है। इस डिस्काउंट के साथ ही इसकी कीमत सिर्फ 78,999 रुपये रह गई है।
फ्लिपकार्ट में आपको कुछ बैंक ऑफर्स भी मिल रहे हैं जिसमें आप एक्स्ट्रा बचत कर सकते हैं। अगर आप UPI ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपके पास 2000 रुपये तक बचाने का मौका है। वहीं अगर आप Flipkart Axis Bank Credit Card से पेमेंट करते हैं तो आपके पास 5% तक कैशबैक पाने का मौका है। HDFC बैंक कार्ड पर कंपनी ग्राहकों को 1000 रुपये तक बचाने का मौका दे रही है।
iPhone 15 Plus 256GB की खरीदारी पर फ्लिपकार्ट तगड़ा एक्सचेंज ऑफर दे रही है। आप इस ऑफर में अपने पुराने स्मार्टफोन को देकर 60,150 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। आपको कितनी एक्सचेंज वैल्यू मिलेगी यह आपके पुराने फोन की वर्किंग और फिजिकल कंडीशन पर निर्भर करेगी। लेकिन अगर आप पूरी एक्सचेंज वैल्यू पा जाते हैं तो आप iPhone 15 Plus 256GB को 18,849 रुपये में ही खरीद पाएंगे।
iPhone 15 स्पेसिफिकेशन्स
Apple iPhone Plus 15 में एल्यूमिनियम फ्रेम के साथ IP68 की रेटिंग मिलती है।
इसमें कंपनी ने 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दिया है जिसमें 2000 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है।
परफॉर्मेंस के लिए इस आईफोन में Apple A16 Bionice चिपसेट दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए 48+12 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।
iPhone 15 Plus में 6GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज मिलती है।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News