Image Source : FILE
आईफोन 15 हुआ सस्ता
iPhone 15 की कीमत में अब तक का सबसे बड़ा प्राइस कट किया गया है। 2023 में लॉन्च हुआ एप्पल का यह फ्लैगशिप फोन OnePlus 12 से भी कम कीमत में मिल रहा है। इसके अलावा फोन की खरीद पर कई बैंक ऑफर भी दिए जा रहे हैं। पिछले साल आयोजित फेस्टिव सीजन सेल के मुकाबले iPhone 15 सस्ते में खरीदा जा सकता है। iPhone 16 की लॉन्चिंग के बाद इसकी कीमत में 10,000 रुपये का परमानेंट प्राइस कट किया गया था। इस सेल में फोन की कीमत में 12,500 रुपये का बड़ा प्राइस कट किया गया है।
अमेजन सेल में घटी कीमत
Amazon Republic Day Sale में iPhone 15 को 57,499 रुपये की शुरुआती कीमत में लिस्ट किया गया है। इसके अलावा फोन की खरीद पर 5,000 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही, 1,000 रुपये का अलग से डिस्काउंट मिलेगा। यही नहीं, फोन को खरीदने पर यूजर्स को 1,250 रुपये का एक और डिस्काउंट मिल सकता है। इस तरह से iPhone 15 को 50,000 रुपये से भी कम कीमत में खरीदा जा सकता है। यह आईफोन तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 128GB, 256GB और 512GB में मिलेगा।
OnePlus 12 से भी सस्ता
अमेजन पर चल रहे सेल में OnePlus 12 को 62,473 रुपये की शुरुआती कीमत में लिस्ट किया गया है। फोन की खरीद पर 3,750 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। इस तरह यह फोन 59,000 रुपये से कम कीमत में मिलेगा। हालांकि, इसकी कीमत iPhone 15 के मुकाबले 8,000 रुपये तक ज्यादा है। अमेजन के अलावा Flipkart पर भी iPhone 15 की कीमत में प्राइस कट किया गया है।
iPhone 15 के फीचर्स
एप्पल के इस आईफोन में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दिया गया है, जो डायनैमिक आईलैंड फीचर के साथ आता है। यह आईफोन A16 Bionic चिपसेट पर काम करता है। फोन में 512GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है और यह 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इस फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 48MP का मेन कैमरा मिलता है, जो 2x टेलीफोटो ऑप्टिकल क्वालिटी को सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोन के बैक में 12MP का कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP का कैमरा दिया गया है।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News