iPhone 15 और iPhone 16 वालों की होगी मौज, जल्द मिलेंगे कई सारे AI फीचर्स – India TV Hindi

0
13
iPhone 15 और iPhone 16 वालों की होगी मौज, जल्द मिलेंगे कई सारे AI फीचर्स – India TV Hindi

Image Source : फाइल फोटो
करोड़ों आईफोन यूजर्स को जल्द मिलेंगे नए एआई फीचर्स।

टेक जायंट एपल ने पिछले साल मार्केट में iPhone 16 Series को लॉन्च किया था। नई आईफोन सीरीज लॉन्च के साथ ही कंपनी ने नए आईओएस अपडेट को लॉन्च करने की भी बात कही थी। नए iOS अपडेट में यूजर्स को ढेर सारे नए फीचर्स मिलने वाले थे। कुछ समय पहले कंपनी ने अमेरिका के लिए iOS 18.3 अपडेट जारी किया था। भारतीय फैंस भी बेसब्री से नए आईओएस अपडेट का इंतजार कर रहे थे। 

भारत में iOS 18.3 न आने की वजह से कंपनी को ट्रोल भी होना पड़ा था। लेकिन अब Apple ने की तरफ से इस बारे में जवाब दिया गया है। फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक टेक जायंट Apple अप्रैल के महीन में भारत में कभी भी iOS 18.4 का बीटा वर्जन लॉन्च कर सकता है। इसको लेकर ब्लूमवर्ग के एक जर्नलिस्ट ने एक्स पर पोस्ट भी किया है।

रिपोर्ट्स की मानें तो iOS 18 के अपडेट में भारतीय आईफोन यूजर्स को कई तरह के फीचर्स मिलने वाले हैं। सबसे खास बात यह है कि नए अपडेट के साथ ढेर सारे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाले फीचर्स भी दस्तक देंगे जिसमें ऑन-स्क्रीन अवेयरनेस,इन ऐप एक्शंस, एन्हान्सड पर्सनलाइजेशन जैसे फीचर्स शामिल होंगे। आपको बता दें कि अपकमिंग iOS अपडेट के जरिए iPhone 15 और iPhone 16 में नए फीचर्स जुड़ने वाले हैं। 

Siri बनेगा पॉवरपुल टूल

आपको बता दें कि iOS अपडेट के साथ आने वाले सभी फीचर्स को उसके एआई अस्टिटेंट सीरी के जरिए भी एक्सेस किया जा सकेगा। iOS 18.4 अपडेट के साथ सीरी पर भी कुछ नए फीचर्स जोड़े जाएंगे जो इसे एक पावरफुल टूल बना देंगे। एपल की तरफ से पहले ही कहा जा चुका है कि वह जल्द ही सीरी का एक नया दौर लेकर आएगा और ऐसा लगता है कि नए आईओएस अपडेट के साथ इसकी झलक देखने को मिल सकती है। 

Siri में मिलेगा कई भाषाओं का सपोर्ट

Apple गूगल के जेमिनी एआई को टक्कर देने के लिए Siri को लगातार एडवांस बना रहा है। नए अपडेट के साथ एपल सीरी पहले से कहीं ज्यादा नेचुरल तरीके से रिस्पांस करेगी। अपकमिंग अपडेट के बाद Apple Siri में ऑन-स्क्रीन अवेयरनेस भी दिखेगा। एपल नए अपडेट के साथ ही सीरी में की सारी नई भाषाओं का भी सपोर्ट दे सकता है जिसमें फ्रेंच, जर्मन, इटैलियन, पुर्तगाली, स्पैनिश, जापानी, कोरियन, चाइनीज, लोकलाइज्ड इंग्लिशन फॉर इंडिया और सिंगापुर भाषा शामिल हो सकती है।

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here