Image Source : फाइल फोटो
आईफोन 14 में एक बार फिर से आया हैवी डिस्काउंट ऑफर।
आईफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो अब आपके पास शानदार मौका है। iPhone 16 सीरीज की लॉन्चिंग के बाद iPhone 14 और iPhone 15 सीरीज के दाम में बड़ी गिरावट आ चुकी है। इस समय iPhone 14 सीरीज के अलग-अलग वेरिएंट पर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर्स दे रहे हैं। ऐसे में आपके पास सस्ता आईफोन खरीदने का शानदार मौका है।
आईफोन यूजर्स के सामने अक्सर स्टोरेज की समस्या होती है। आप जितने ज्यादा स्टोरेज वाला आईफोन खरीदेंगे आपको उतने अधिक रुपये खर्च करने पड़ेंगे। ऐसे में अगर कम प्राइस में अधिक स्टोरेज वाला आईफोन मिल जाए तो इससे बढ़िया क्या हो सकता है। करोड़ों ग्राहकों के लिए अमेजन ऐसा ही एक धमाकेदार ऑफर पेश कर दिया है। आप अभी iPhone 14 के 512GB वाले वेरिएंट को बंपर डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।
iPhone 14 512GB के दाम में हुई बड़ी कटौती
अमेजन ने iPhone 14 512GB वेरिएंट पर बड़ी कटौती की है। बता दें कि यह स्मार्टफोन वेबसाइट पर 99,900 रुपये पर लिस्टेड है। ग्राहकों के लिए अमेजन ने इस के दाम में 23% का बंपर डिस्काउंट दे दिया है। इस ऑफर के साथ अब आप हाई स्टोरेज वाला आईफोन सिर्फ 76,900 रुपये में खरीद सकते हैं। फ्लैट डिस्काउंट के साथ आपको बैंक ऑफर भी दिया जा रहा है। अमेजन सेलेक्टेड बैंक कार्ड पर 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर कर रहा है।
अगर आपका बजट अब भी कम है तो अमेजन ग्राहकों को इस आईफोन पर ईएमआई का भी ऑप्शन दे रहा है। आप iPhone 14 512GB को सिर्फ 3,464 रुपये की मंथली ईएमआई पर घर ले जा सकते है। आप एक्सचेंज ऑफर में बड़ी बचत कर सकते हैं। अमेजन पुराने फोन पर आपको 27,950 रुपये तक बचाने का मौका दे रहा है। हालांकि आपको एक्सचेंज ऑफर का कितना फायदा मिलेगा यह आपके फोन ओल्ड फोन के वर्किंग और फिजिकल कंडीशन पर निर्भर करेगा।
iPhone 14 के स्पेसिफिकेशन्स
iPhone 14 को साल 2022 में लॉन्च किया गया था। इसमें आपको एल्यमुनियम फ्रेम के साथ ग्लास बैक पैनल डिजाइन मिलता है।
इसमें आपको 6.1 इंच का डिस्प्ले मिलता है जिसमें HDR10, Dolby Vision और 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन iOS 16 पर करता है जिसे आप iOS 18.2 पर अपग्रेड कर सकते हैं।
iPhone 14 में आपको 6GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज मिलती है।
फोटोग्राफी के लिए रियर पैनल में डुअल कैमरा मिलता है जिसमें 12+12 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
एप्पल ने इस स्मार्टफोन में 3279mAh की बड़ी बैटरी दी है जो 15W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News