Image Source : फाइल फोटो
Apple के लेटेस्ट डिवाइस की बिक्री हुई शुरू।
टेक जायंट iPad Air (2025) और 11th जनरेशन iPad (2025) को हाल ही में भारतीय बाजार में पेश किया गया था। अगर आप इन्हें खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि इनकी सेल भारत में शुरू हो चुकी है। दोनों ही आईपैड में कंपनी यूजर्स की जरूरत और उपयोग को देखते हुए एक से बढ़कर एक फीचर्स दिए गए हैं। बिक्री शुरू होने के बाद अब आप इन्हें कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और थर्ड पार्टी रिसेलर से खरीद सकते हैं। आइए आपको इनके बारे में डिटेल जानकारी देते हैं।
iPad Air (2025) और iPad (2025) Price in India
आपको बता दें कि iPad Air को कंपनी ने 11 इंच और 13 इंच दो डिस्प्ले साइज में लॉन्च किया है। iPad Air (2025) को 59,900 रुपये की में मार्केट में पेश किया गया है। यह कीमत 11 इंच डिस्प्ले मॉडल की है। बता दें कि इसमें एक Wi-Fi + Cellular मॉडल भी आता है इसके लिए आपको करीब 74,900 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।
iPad Air (2025) के 13 इंच साइज वाले वेरिएंट की बात करें तो इसकी कीमत 79,900 रुपये है। वहीं इसके Wi-Fi + Cellular मॉडल को खरीदने के लिए आपको 94,900 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। दोनों ही वेरिएंट में आपको ब्लू, पर्पल, स्पेस ग्रे और स्टारलाइट कलर ऑप्शन मिलते हैं।
iPad (2025) के Wi-Fi मॉडल की कीमत 34,900 रुपये है जबकि वहीं Wi-Fi + Cellular मॉडल को कंपनी ने बाजार में 49,900 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। इस आईपैड को आप ब्ल, पिंक, सिल्वर और येलो कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं।
iPad Air (2025) के स्पेसिफिकेशन्स
iPad Air (2025) में कंपनी ने 11 इंच और 13 इंच की डिस्प्ले दी है। डिस्प्ले में Liquid Retina LCD पैनल मिलता है।
एप्पल ने इस आईपैड में इसमें परफॉर्मेंस के लिए Apple M3 चिपसेट दिया गया है जो कि iPadOS 18 पर काम करता है।
फोटोग्राफी के लिए इस आईपैड में कंपनी ने 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
Apple ने 11 इंच वाले वेरिएंट में 28.93Wh बैटरी का सपोर्ट दिया है।
13 इंच वाले वेरिएंट में कंपनी ने 36.59Wh बैटरी का सपोर्ट दिया है।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News