iOS 18.5 Beta Update हुआ रिलीज, जानिए इसमें क्या है खास और कैसे करें अपने iPhone में इंस्टॉल

Must Read

Apple एक बार फिर से iPhone यूजर्स के लिए नया सॉफ्टवेयर अपडेट लेकर आया है. इस बार कंपनी ने iOS 18.5 का Beta वर्जन लॉन्च किया है, जिसमें यूजर्स की सुविधा और फोन की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने पर खास ध्यान दिया गया है. अगर आप इस अपडेट का अनुभव लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको Apple के Beta Software Program से जुड़ना होगा.
क्या है iOS 18.5 Beta की खास बात?
iOS 18.5 Beta को इस बार ज्यादा फीचर जोड़ने के बजाय, यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर और फोन को ज्यादा स्मूद बनाने के मकसद से लाया गया है. iOS 18 में जिन छोटी-मोटी दिक्कतों की शिकायतें मिल रही थीं, उन्हें इस अपडेट में ठीक किया गया है. इसके अलावा फोन की स्पीड और स्टेबिलिटी में भी सुधार किया गया है.
नया क्या है इस अपडेट में?
इस बीटा वर्जन में एप्पल मेल ऐप को थोड़ा कस्टमाइज करने की सुविधा दी गई है. अब आप चाहें तो अपनी कॉन्टेक्ट लिस्ट में दिख रही प्रोफाइल फोटो को छुपा सकते हैं. साथ ही iPhone की सेटिंग्स में मौजूद एप्पल केयर और वॉरेंटी वाले सेक्शन में भी कुछ बदलाव नजर आएंगे, जिससे आपको जानकारी और भी आसान तरीके से मिल सकेगी.
iOS 19 की तैयारी शुरू!
खबरों की मानें तो iOS 18.5 Beta शायद इस सीरीज का आखिरी बड़ा अपडेट हो सकता है. क्योंकि, जून में Apple का सालाना इवेंट WWDC 2025 होने वाला है, जहां iOS 19 की पहली झलक दिखाई जा सकती है. ऐसे में AI से जुड़े कई नए फीचर्स और टूल्स की उम्मीद अब iOS 19 से की जा रही है.
ऐसे करें iOS 18.5 Beta इंस्टॉल

अगर आप इस अपडेट को ट्राई करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें:
सबसे पहले अपने iPhone की सेटिंग ओपन करें.  
अब जेनरल सेक्शन पर टैप करें.  
इसके बाद सॉफ्टवेयर अपडेट पर जाएं.  
यहां अगर आपका डिवाइस बीटा प्रोग्राम से जुड़ा है, तो नया वर्जन दिखेगा.
अब बस अपना 6-digit पासकोड डालें और अपडेट को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लें.

गूगल ने भी हाल ही में रिलीज किया Beta वर्जन
गूगल ने भी हाल ही में अपने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम का नया बीटा वर्जन रिलीज कर दिया है. इस कंपनी ने  Android 16 Beta के लॉन्च के लिए काफी समय पहले से तैयारी शुरू कर दी थी.
Android 16 Beta अपडेट के लिए अब तक पिक्सल स्मार्टफोन – पिक्सल 9, पिक्सल 9 प्रो, पिक्सल 9 प्रो एक्सएल, पिक्सल 9 प्रो फोल्ड, पिक्सल 8, पिक्सल 8 प्रो, पिक्सल 8ए, पिक्सल 7, पिक्सल 7 प्रो, पिक्सल 7a, पिक्सल 6, पिक्सल 6 Pro, और पिक्सल 6a के लिए ही उपलब्ध था. लेकिन अब इसे Xiaomi 15, Xiaomi 14T Pro, और OnePlus 13 सीरीज के फोन में भी इंस्टॉल किया जा सकता है.

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -