Instagram यूजर्स की हुई मौज, म्यूजिक शेयर करना हुआ आसान, कंपनी लेकर आई कई नए फीचर्स

Must Read

Instagram ने अपने यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स का ऐलान किया है. ये फीचर्स डायरेक्ट मैसेजेस (DMs) से संबंधित हैं. इनमें म्यूजिक शेयरिंग टूल्स, मैसेज शेड्यूलिंग और ट्रांसलेशन आदि फीचर्स शामिल हैं, जो यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएंगे. इनकी मदद से Instagram Apple के iMessage समेत दूसरे प्लेटफॉर्म्स को कड़ी टक्कर देना चाहती है. आइए, इन फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.
म्यूजिक शेयरिंग टूल
कंपनी ने अब नया म्यूजिक शेयरिंग फीचर दिया है. इसकी मदद से यूजर इंस्टाग्राम की म्यूजिक लाइब्रेरी से किसी भी गाने का 30 सेकंड का प्रीव्यू दूसरे यूजर्स के DM में भेज सकेंगे. यह फीचर खासतौर पर उन युवा यूजर्स के काम का है, जो इंस्टाग्राम पर किसी नए गाने को सुनते हैं. इसके लिए यूजर्स को चैट कंपोजर स्क्रीन में जाकर म्यूजिक सर्च करना होगा. इसके बाद वो अपना मनपसंद गाना शेयर कर सकेंगे.
मैसेज शेड्यूलिंग
इंस्टाग्राम ने मैसेज शेड्यूलिंग फीचर भी दे दिया है. इसके तहत यूजर 29 दिन पहले मैसेज शेड्यूल कर सकते हैं. यह ऐपल आईमैसेज के “सेंड लेटर” फीचर की तरह है. इसे सेंड बटन पर लॉन्ग प्रेस के जरिए एक्सेस किया जा सकता है. शेड्यूल स्क्रीन ओपन होने के बाद यहां डेट और टाइम डालना होगा. 
ट्रांसलेशन टूल और पिन्निंग मैसेज
इंस्टाग्राम पर आया नया टूल अब मैसेज को ट्रांसलेट करने की सुविधा देता है. लॉन्चिंग के समय इसमें 99 भाषाएं जोड़ी गई हैं. इसका यूज करने के लिए मैसेज को हार्ड-प्रेस करें. इसके बाद यूजर्स को ट्रांसलेट ऑप्शन दिख जाएगा. इसके साथ कंपनी ने मैसेज पिन करने भी सुविधा दी है. अब यूजर्स किसी भी तीन मैसेज, इमेजेज और मीम्स को चैट में सबसे ऊपर पिन कर सकते हैं.
QR कोड इन्वाइट
अब QR कोड इन्वाइट की मदद से इंस्टाग्राम ग्रुप में दोस्तों को इन्वाइट किया जा सकता है. यूजर्स अब इन्वाइट लिंक से QR कोड जनरेट कर इसे शेयर कर सकेंगे. यह लाइव में भी शेयर हो सकेगा और इसे बाद इमेज के तौर पर सेव कर बाद में भी यूज किया जा सकता है.

कई दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ iPhone 16e, लोगों को कीमत नहीं आई पसंद, सोशल मीडिया पर हो रहीं ये बातें

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -